अब नहीं सुनाई देगा बॉम्बे

सेंसर बोर्ड ने फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज से बॉम्बे शब्द को पूरी तरह से सेंसर करने का मन बनाया है. इस मामले में सेंसर बोर्ड ने मुंबई बेस्ड संगीतकार मिहिर जोशी के अलबम को टेलीविजन पर रिलीज किए जाने से पहले एडिट करने का आदेश दिया है. इस म्यूजिक अलबम में मुंबई शहर को बॉम्बे के नाम से रिफर किया गया है. गौरतलब है कि 1995 में बॉम्बे शहर का नाम बॉम्बे से बदलकर मुंबई कर दिया गया था. इस दौरान शिवसेना सत्ता में थी और शिवसेना ने एक मुहीम चलाकर इस शहर के नाम में परिवर्तन कराया था.

सेंसर बोर्ड ने कहा बॉम्बे शब्द हटाओ

एक टीवी शो को होस्ट करने वाले संगीतकार मिहिर जोशी ने अपना पहला म्यूजिक अलबम मुंबई ब्लूज को पिछली मई को रिलीज किया था. इसके बाद इसके गानों को टीवी पर ऑन एयर करने के लिए सेंसर बोर्ड के पास भेजा. लेकिन दिसंबर तक इस अलबम पर सेंसर बोर्ड की तरफ से कोई बयान नहीं आया. वहीं दिसंबर में बोर्ड ने इस अलबम के टीवी पर रिलीज होने को अपनी स्वीकृति दे दी है. लेकिन बोर्ड ने मिहिर जोशी से इस अलबम में यूज किए गए शब्द बॉम्बे को डिलीट करने को कहा है. बोर्ड के इस आदेश पर मिहिर जोशी ने ट्विटर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि बोर्ड ने बॉम्बे शब्द को बीप करने आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके लिए इस अलबम का मैसेज काफी महत्वपूर्ण है इसलिए बोर्ड को जो हटाना है वो हटाए बस इस अलबम को टीवी पर रिलीज होने दे.

Hindi News from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk