हालाकि पूरे मैच में बेल्जियम अपने खेल से किसी को इंप्रेस नहीं कर सकी पर आखिरी के 10 मिनटों में मार्क विल्मॉट की टीम ने बेहतरीन वापसी की और डिवोक ओरिगी ने 88वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी, जो विनिंग गोल भी साबित हुआ. ओरिगी का यह फर्स्ट इंटरनेशनल गोल भी है.
 
मैच के 75वें मिनट में केविन मिरालास ने एक्ट्रा टाइम में गोल का एक शानदार मौका गंवा दिया और गोलपोस्ट के बेहद नजदीक से लगाए गए उनके कमजोर शॉट को रूस के गोलकीपर आइगोर आकिनफेजेव ने रोक लिया. मिरालास 84वें मिनट में भी गोल करने से चूक गए थे. मिरालास द्वारा लगाया गया फ्री किक गोलपोस्ट से टकराकर वापस आ गया. हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. बेल्जियम को मैच में गोल के कुल सात चांस मिले, जबकि रूस ने छह बार यह मौका गवां दिया. हाजार्ड को उनके ब्रिलियेंट गेम के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. रूस के नॉकआउट में एंट्री करने के अब भी चांसेज हैं. बेल्जियम ने अपने पहले ग्रुप मैच में फर्स्ट टाइम वर्ल्डं कप खेल रही अरब कंट्री अल्जीरिया को 2-1 से हराया था.

inextlive from News Desk