एक्स्ट्रा टाइम में हुआ जीत का फैसला
नॉकआउट राउंड के पिछले मैच की तरह इस मैच में भी जीत का फैसला एक्स्ट्रा टाइम में हुआ. मैच के शुरूआती 90 मिनटों में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल नही हुआ. इसके लिए अमेरिकन डिफेंडरों की जिन्होंने मैच का टाइम खत्म होने तक कोई गोल नही होने दिया. लेकिन बेल्जियम के खिलाड़ी केविन डि बूएन और रोमेलु लुकाकु ने एक्स्ट्रा टाइम के दौरान दो गोल करके बेल्जियम ने यह मैच 2-1 से जीत लिया.
कैसे मिली अमेरिका पर बढत
इस मैच में बेल्जियम की टीम की अथक मेहनत के बाद भी अमेरिकन डिफेंडरों ने बेल्जियम को एक भी गोल नही करने दिया. हालांकि अमेरिका भी बेल्जियम पर एक भी मैच नही कर पायी लेकिन जैसे ही मैच एक्स्ट्रा टाइम के दौर में पहुंचा तो बेल्जियम के डि ब्रूएन ने 92वें मिनट में मैच का पहला गोल किया. इसके बाद बेल्जियम के ही फुटबॉलर लुकाकु ने 106वें मिनट में एक और गोल कर दिया. इस गोल से बेल्जियम की अमेरिका पर बढ़त 2-0 हो गई. लेकिन इसके बाद 18 वर्षीय जुलियन ग्रीन ने एक गोल करके अमेरिकी सम्मान को कुछ बढाया. हालांकि अमेरिका इस मैच में बराबरी नही कर पाया और 2-1 से हार गया.
क्वार्टर फाइनल में भिड़ेगा अर्जंटीना से
इस मैच को रोमांचक तरीके से जीतने के साथ ही बेल्िजयम विश्वकप के क्वार्टर फाइनल दौर में पहुंच गया है. गौरतलब है कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को अर्जेंटीना से भिड़ना होगा जो दो बार की विजेता है. यह मैच शनिवार को होगा. बेल्जियम का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1986 में रहा था. तब वह सेमीफाइनल में पहुंचा था.