मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr) : गणेश जी कहते हैं कि इस हफ्ते आप अपने जीवन को एक वृहद परिप्रेक्ष्य में देखेंगे। आप हर प्रकार से लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे, फिर चाहें वह बैठकों में भागीदारी करना हो, मेल-मुलाकात करनी हो या फिर फैक्स, ई-मेल, वॉयस मेल के जरिए उनसे संपर्क करना हो। संक्षिप्त में कहें तो आप काम को प्राथमिकता देंगे। आप न सिर्फ लोगों, बल्कि महत्वपूर्ण जगहों पर भी पहुंचेंगे। पर्यावरण, उससे संबंधित मुद्दे और दूसरे सामाजिक मामले भी आपको व्यस्त रखेंगे। और कैसे इस हफ्ते आपमें इन मामलों के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता बढ़ेगी। अब आपका दुनिया से कोई टकराव नहीं है, बल्कि उसके साथ संतुलन है।
वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May) : आपके भीतर जागरूकता का स्तर इस हफ्ते भी बढ़ेगा। भौतिक और सामाजिक दुनिया से संबंधित सुख-सुविधाओं का आनंद लेने के बाद अब आपका मस्तिष्क उच्चस्तर की ओर जाने को पूर्णत: तैयार है। आपकी नजर चेतना के उच्च तथा श्रेष्ठ स्तर और कर्म के ब्रह्मांडीय चक्र पर होगी। इसके अलावा अनुसंधान, उच्च शिक्षा और ज्ञानप्रद गतिविधियों की ओर आपका रुझान बढ़ेगा। मस्तिष्क की यात्रा और शायद वास्तविक यात्रा भी, और सिर्फ आध्यात्मिक यात्रा ही नहीं, आपको दृढ़ता के साथ खड़े रहने की शक्ति देगी। आपका समय सम्मेलन, व्यापारिक बैठक, गोष्ठी, शैक्षिक यात्रा और तीर्थयात्रा में बीतेगा।
मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun) : कुछ हद तक थका देने वाला और काफी व्यस्त समय आगे आने वाला है। आपमें कुछ तनाव भी बढ़ सकता है। आप अपने व्यवसाय या कार्यक्षेत्र में अन्याय के कारण अति-उत्तेजित हो सकते हैं और उसका आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि इसी समय आप उन लोगों से उपयोगी विचार-विमर्श और अर्थपूर्ण बातचीत भी करेंगे, जिनसे आप अपने सभी दुख-दर्द बांट सकते हैं। हो सकता है कि परिस्थितियां आपको किसी पहेली के समान प्रतीत हों। गणेश जी कह रहे हैं कि इस बात की प्रबल संभावना है। आप सही मौकों का चुनाव करेंगे और बचत की नींव रखने में भी कामयाब होंगे।
कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul) : आप अपनी प्रतिबद्धताओं के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे और आपको इसकी जरूरत भी है। धन आपके पास सुगमता से आएगा, हालांकि इस मामले में असाधारण सफलता नहीं मिलेगी। न ही आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा कहा जा सकता है। आपको और भी ज्यादा आराम करने की अत्यधिक जरूरत है क्योंकि एक बार फिर आप कई कार्यों में व्यस्त रहेंगे, जिससे आपको अपने ऊर्जास्तर में कमी का अहसास होगा। हो सकता है कि इसके चलते आप अपने सभी कार्य पूर्ण न कर पाएं। आपकी आस्था और प्रियजनों के साथ बिताया गया वक्त आपको काफी हद तक तनावमुक्त रहने में मदद करेगा। आपका ध्यान अपने घर, संपत्ति, परिवार पर केंद्रित होगा।
सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug) : यह वो समय है, जब गणेश जी आपको अत्यधिक मात्रा में संतुष्टि प्रदान कर रहे हैं। आपको विश्वास है कि आप बेहतर जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। अब जीवन में शांति और संतुष्टि ही आपका लक्ष्य हैं। जो भी भविष्यवाणियां की गई हैं, वो आपके द्वारा कार्यान्वित होंगी। कार्यक्षेत्र में आप बड़े ही नाटकीय और शानदार तरीके से अपनी शुरुआत करेंगे। घर और कार्यक्षेत्र के प्रति अपनी सोच में आप बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। आगे बढऩे के लिए नए सिरे से आप अपने लक्ष्य निर्धारित करने के प्रयास में हैं।
कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep) : आपके लिए यह एक शानदार समय है, जिसमें आपको जीवन के हर क्षेत्र, जैसे- कार्यक्षेत्र, परिवार, प्यार और शादी में संतुष्टि का अहसास होगा। बिना ज्यादा प्रयास किए आपको घर व कार्यक्षेत्र, दोनों ही जगह लाभ होगा। जिन लोगों के साथ आप हर प्रकार का विचार-विमर्श करते हैं, उनके साथ एक समझ और घनिष्ठता स्थापित करने से न सिर्फ वित्तीय मामलों में बल्कि दिल से जुड़े मामलों में भी एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आप उसी उत्साह के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं, जितने उत्साह और सक्रियता से आप मौज-मस्ती करते हैं। गणेश जी का आशीर्वाद आपके साथ है।
तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct) : इस हफ्ते ऊर्जा, प्रेरणा, उत्साह एक साथ आपको प्राप्त होंगे। आपके लिए एक शब्द जो उपयुक्त है, वो है- निश्चित रूप से। यह समय नए उत्पाद के निर्माण, नई योजना या उद्यम की शुरुआत या फिर नई किताब, धुन, कविता, पेंटिंग आदि के लिए के लिए बेहतरीन है। आपके हर काम में रचनात्मकता नजर आएगी, फिर चाहे वह नई नौकरी हो या परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन. यह समय मीडिया, प्रचार-प्रसार, लेखन, कॉपीराइटिंग या इंटरनेट (और यह अपने आपमें एक बड़ा क्षेत्र है) से जुड़े लोगों के लिए शानदार है।
वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov) : इस हफ्ते आप विशिष्ट वृश्चिक राशि वाले व्यक्ति की तरह आस्था, धर्म और आध्यात्म में दिलचस्पी दिखाएंगे। आप भौतिक दुनिया को छोड़कर आध्यात्मिक दुनिया में रहने की जरूरत महसूस करेंगे, लेकिन भौतिक दुनिया से संबंधित चिंताएं आपको उसमें बने रहने और उन पर ध्यान देने को बाध्य करेंगी। वित्तीय, संयुक्त-निधि, कर्ज और ऋण आदि से किसी न किसी रूप में आपको निपटना पड़ सकता है। अगर यह मामले आपके अपने नहीं हैं, तो यह परिवार से जुड़े हो सकते हैं। अगर आप स्टार्टअप शुरू करने के लिए उपयुक्त समय की तलाश में थे, तो यही वह समय है।
धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec) : इस हफ्ते आपको बहुत कुछ प्राप्त होगा, वो भी बड़ी सुगमता और सुव्यवस्थित तरीके से। इन्हें पाने के लिए आपको संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। आपके प्रयास का प्रभाव काफी हद तक देखा जा सकता है, वो भी आपकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा। आप उत्सव मनाएंगे और इस दौरान मौज-मस्ती व खेलकूद में लिप्त रहेंगे। आपने अपने आस-पास के लोगों, दोस्तों और सहयोगियों के साथ स्पष्ट रूप से जो साझेदारी और निकटता स्थापित की है, उसे गंवाएं नहीं। अपने जीवन में अच्छे लोगों की भूमिका का अहसास आपको होगा और आप उसे प्रोत्साहित भी करेंगे। गणेश जी आपसे दूसरों पर विश्वास करने को कह रहे हैं।
मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan) : इस दुनिया और आध्यात्मिक दुनिया में आपको मिलने वाले लाभ के कारण यह समय आपके लिए प्रगति का है। आप गहरे सवालों में दिलचस्पी दिखाएंगे, आगे की पढ़ाई करने के बारे में सोचेंगे, उपयोगी प्रशिक्षण के लिए खुद को तैयार करेंगे। इससे आपके ज्ञान और परिपक्वता में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे विचारों से लाभ मिलेगा। परिवार, दोस्तों, जीवनसाथी और प्रियजनों के साथ की जाने वाली महत्वपूर्ण बातचीत आपके संबंधों को और मजबूत बनाएगी। लिहाजा, यात्रा और मजबूत संबंधों का संकेत मिल रहा है। यह यात्रा सिर्फ आरामदायक नहीं, बल्कि उत्साहपूर्ण भी होगी।
कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb) : इस समय एक व्यक्ति के तौर पर आपको काफी पसंद किया जा रहा है और इस महीने ऐसी स्थिति बनी रहेगी क्योंकि आप दूसरों की मदद करेंगे। आप अपने सार्वजनिक जीवन में शिष्टता से पूर्ण हैं और दूसरों पर अपना प्रभुत्व बेहद स्नेह और मासूमियत से दिखाते हैं। इसके कारण आपको अपने काम के लिए बहुत ज्यादा प्रयास नहीं करना पड़ता, बल्कि आपको असाधारण नतीजे ही प्राप्त होते हैं, न केवल कार्यक्षेत्र में बल्कि घरेलू जीवन में भी। आपको अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक रिश्तों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अलगाव की संभावना भी है।
मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar) : आपकी आध्यात्मिक और भावनात्मक वृद्धि स्थिर और निरंतर रही है। आप जो तस्वीर बनाने में लगे हुए हैं, वो बेहद वृहद स्तर की है और उस पर आपकी छाप भी आसानी से देखी जा सकती है। आप किसी समूह या संस्थान के हिस्से के रूप में कार्य करते हैं, उस रूप में दुनिया में अपनी जगह का विश्लेषण करते हैं और आने वाले भविष्य के लिए खुद को तैयार करने की कोशिश में रहते हैं। पढ़ाई-लिखाई, अनुसंधान, उच्च शिक्षा, यहां तक कि मीडिया और खासतौर से टेलीविजन आपके जीवन का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। आपको अपने करियर के प्रति और गंभीर होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
Email: info@bejandaruwalla.com
Website:www.bejandaruwalla.com
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk