कानपुर। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रानी की 'हिचकी' के बेहतरीन बॉक्स ऑफिस प्रर्दशन के बाद अब रानी मुखर्जी की ये फिल्म कजाकिस्तान और रशिया में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। रशिया में रानी की ये फिल्म टीचर्स डे के मौके पर 6 सितंबर को रिलीज होगी और कजाकिस्तान में 20 सितंबर को। कजाकिस्तान में 'हिचकी' को कुल 15 स्क्रीन्स मिले हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होगा की रानी अपने इंडियन फैंस की तरह कजाकिस्तान की ऑडियंस को उनकी कमजोरी दूर करने का पाठ पढा़ पाएंगी की नहीं।
हिचकी की विदेश रिलीज पर बोलीं रानी
रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' की विदेशी रिलीज पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा, 'ये काफी अमेजिंग है कि ये फिल्म सभी कल्चर्स से हट कर सिर्फ हमारी सोसाइटी को दर्शाती है। दरअसल हिचकी हमारी सोसाइटी का आइना है कि किस तरह हमारे अंदर की कमजोरी हमारी अच्छी आदतों को ढक देती है। मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म की विदेशी रिलीज के साथ ये मैसेज भारत ही नहीं दुनिया में फैलेगा।'
ये फिल्में भी हो चुकीं विदेश में रिलीज
'हिचकी' एक मात्र ऐसी फिल्म नहीं है जो विदेश में रिलीज हो रही है। रानी की इस फिल्म से पहल कई बॉलीवुड फिल्में दूसरे देशों में रिलीज हो चुकी हैं। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' चीन में रिलीज हुई थी। वहीं आमिर खान की फिल्म 'दंगल' भी चीन में रिलीज हो चुकी है। इमरान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' में चाइना के थियेटर्स में जारी की जा चुकी है। दिवंगत लेजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'इंगलिश-विंगलिश' भी विदेशी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है। हाल ही में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'धड़क' भी आस्ट्रेलिया में रिलीज हो चुकी है। इन सभी फिल्मों ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अब 'हिचकी' की बारी है।
इन बॉलीवुड कुड़ियों ने 30 साल की उम्र के बाद थामा जीवनसाथी का हाथ
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk