कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से हो रहा। पहला मैच एडीलेड ओवल में खेला जाएगा। इसस पहले भारत ने कंगारुओं के खिलाफ टी-20 सीरीज ड्राॅ करवाई थी। मगर अब फाॅर्मेट पूरी तरह से बदल जाएगा साथ ही खिलाड़ी भी। बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही टेस्ट टीम की घोषणा कर दी थी। जिसमें विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शाॅ, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है। आइए जानें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में इन भारतीय बल्लेबाजों की क्या है रैंकिंग....
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सिर्फ भारत ही नहीं विश्व के सवर्श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इस बात को सच साबित करती है उनकी ताजा टेस्ट रैंकिंग। आईसीसी की टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में विराट कोहली 935 अंकों के साथ नंबर एक पायदान पर हैं। विराट पिछले काफी समय से अपनी नंबर वन पोजीशन बरकरार रखे हुए हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह लगातार अच्छा परफार्म करते आए हैं।
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टेस्ट में तो बेस्ट हैं। यही वजह है कि पुजारा ने टाॅप 10 में जगह बनाए रखी है। पुजारा 765 अंकों के साथ छठवें पायदान पर हैं और उम्मीद है कंंगारुओं के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलेगा।
अजिंक्य रहाणे
भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 633 अंकों के साथ 19वें नंबर पर हैं। रहाणे एक बेहतर टेस्ट प्लेयर हैं इसमें कोई दोराय नहीं मगर पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश रहा है, यही वजह है उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है।
केएल राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में पूरी तरह से फ्लाॅप रहे केएल राहुल को टेस्ट टीम में मौका मिला है। चार मैचों की इस सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं, यह तो वक्त बताएगा मगर आईसीसी की टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में केएल राहुल काफी नीचे हैं। राहुल 608 अंकों के साथ 25वें नंबर पर हैं।
मुरली विजय
भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर खेलने वाले मुरली विजय ने अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं मगर मौजूदा टेस्ट रैंकिंग उनकी काबिलियत से उलट है। मुरली विजय 545 अंकों के साथ 43वें नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा
वनडे और टी-20 में विराट कोहली की तरह बैटिंग करने वाले रोहित टेस्ट में अपनी पहचान आज तक नहीं बना पाए। काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर रहे रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम में मौका मिला है ऐसे में वह इस अवसर को गंवाना नहीं चाहेंगे। हालांकि आईसीसी टेस्ट रैकिंग में रोहित 508 अंकों के साथ 49वें नंबर पर हैं।
रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से बल्लेबाजी से ज्यादा बेहतर गेंदबाजी की अपेक्षा की जाती है। यही वजह है कि आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में वह बतौर बल्लेबाज टाॅप 50 से बाहर हैं। जडेजा के 493 अंक हैं और वह 53वें नंबर पर हैं।
पृथ्वी शाॅ
भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ ने विंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था और पहले मैच में शतक जड़कर उन्होंने अपनी काबिलियत का परिचय दे दिया। खैर पृथ्वी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 465 अंकों के साथ 62वें नंबर पर हैं मगर जैसे-जैसे वह मैच खेलते जाएंगे वह रैंकिंग में आगे बढ़ते जाएंगे।
रिषभ पंत
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने अपनी बैटिंग से सबको काफी प्रभावित किया है। मगर उनकी बैटिंग में कुछ खामियां हैं जिसे उन्हें जल्द सुधारना होगा। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रिषभ 459 अंकों के साथ 65वें नंबर पर हैं।
Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस भारतीय खिलाड़ी ने दो मैचों जितनी गेंद अकेले खेलीं थी
Ind vs Aus : ये 2 फ्लॉप क्रिकेटर्स टीम इंडिया में आ रहे, रन बनाने वाले बाहर जा रहे
Cricket News inextlive from Cricket News Desk