आप यक़ीन करें या न करें पर फ़ुटबॉल विश्व कप के मेज़बान ब्राज़ील के अमेजन राज्य में पेडालाओ (नग्न फ़ुटबॉल) नाम का एक टूर्नामेंट होता है.
इसमें एक हज़ार से ज़्यादा टीमें हिस्सा लेती हैं. टूर्नामेंट क़रीब पांच महीने चलता है.
इसकी ख़ासियत यह है कि इसमें हर टीम को अपने साथ सुंदरी रखनी पड़ती है. उसे मैचों के दौरान होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेना होता है.
अगर कोई टीम मैच हार जाए, पर उसकी सुंदरी फ़ाइनल राउंड के लिए चुन ली जाए तो वह टीम प्रतियोगिता में वापसी कर सकती है.
रूनी की पूल पार्टी
विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने के बाद इंग्लैंड टीम घर लौट गई है. उसके खिलाड़ी पड़ताल कर रहे हैं कि आख़िर कमी कहां रही.
मगर टीम के स्ट्राइकर वायने रूनी के पास पार्टी के लिए समय है. सोमवार को उन्हें अमरीका के लॉस वेगास में पूल पार्टी करते देखा गया.
इंग्लैंड के लिए नंबर 10 की अहम जर्सी पहनने वाले रूनी अपनी पत्नी कोलीन और कुछ दोस्तों के साथ इनकोर बीच क्लब पहुंचे.
'डेली मेल' में छपी तस्वीरों में उन्हें शार्ट्स पहने एक सोफ़े पर लेटा देखा जा सकता है. वहां कई सुंदरियां बिकनी पहने नज़र आ रही हैं जिनमें उनकी पत्नी भी शामिल हैं.
सबसे सुंदर पत्रकार
विश्व कप की रिपोर्टिंग करने आई महिला पत्रकारों में सबसे सुंदर जर्नलिस्ट का ख़िताब मिला मैक्सिको की वेनेसा हपनकोटन को. उन्हें कुल 60 फ़ीसदी वोट मिले.
उन्होंने लारिसा रिक्यूलमी और सारा कार्बोनीरो को पीछे छोड़ दिया. उनके मुताबिक ट्विटर अकाउंट पर लोगों की रिक्वेस्ट संख्या बढ़ती जा रही है.
मगर वह खुश नहीं. वह साबित करना चाहती हैं कि उनमें एक अच्छा पत्रकार भी मौजूद है.
सबसे अच्छा विश्वकप
एक टीवी चैनल के सर्वेक्षण में दुनियाभर के 117 पत्रकारों ने इसे अब तक का सबसे अच्छा विश्व कप बताया.
इसके पक्ष में 38.5 फ़ीसदी और 2006 में जर्मनी में हुए विश्वकप को 19.7 फ़ीसदी मत मिले. दक्षिण अफ़्रीका में 2010 में हुए विश्व कप को 5.1 फ़ीसदी मत के साथ तीसरा स्थान मिला.
International News inextlive from World News Desk