इस कम्पीटिशन में अलग-अलग साइज की दाढ़ी और मूंछों वाले लोगों ने हिस्सा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 400 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
यह कम्पीटिशन इंटरेशनल कदम Movember से प्रोत्साहित होकर करवाया गया है। इसके जरिए पुरुषों की स्वास्थ्य मुद्दों से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को नवंबर महीने में शेव नहीं कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
इसमें छह कैटेगरी थीं, जिसमें प्रतिभागियों को हिस्सा लेना था। इन कैटेगरी में पूरी दाढ़ी, आंशिक दाढ़ी, लंबी दाढ़ी, बर मूंछें, कॉम्ब मूछें और ग्रेट इंडियन मूंछ शामिल थीं।
ऐसा ही कम्पीटिशन पहली बार जर्मनी में साल 1990 में आयोजित करवाया गया था। आयोजकों ने दावा किया अगले साल भी ऐसा प्रोग्राम करवाया जाएगा।
इसमें देशभर से दाढ़ी और मूंछ रखने वाले लोग पहुंचे। हिस्सा लेने वालों में युवा और बुजुर्ग दोनों ही शामिल थे।
इस दौरान जहां बॉडी बिल्डिंग कम्पीटिशन की गई, वहीं कुछ मॉडलिंग भी करते नजर आए। साथ ही डांसिंग और सिंगिंग एक्टिविटीज भी करवाई गईं।
Image Source : Bangalore Beard Club
Weird News inextlive from Odd News Desk