मुंबई (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को आईसीसी टी 20 विश्व कप 2022 में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा के लिए रविवार को मुंबई में टीम इंडिया की समीक्षा बैठक बुलाई। इसी के साथ बोर्ड ने अक्टूबर में भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, एनसीए में क्रिकेट के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और सलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने भाग लिया।
वर्कलोड पर किया जाएगा ध्यान
बैठक के दौरान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ-साथ खिलाड़ियों की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस मापदंडों पर भी चर्चा की गई। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 20 खिलाड़ियों को चुना गया है। बैठक में कई अहम सुझाव दिए गए। उनमें से एक यह था कि उभरते खिलाड़ियों को नेशनल टीम में चयन के योग्य होने के लिए पर्याप्त घरेलू मैच खेलने होंगें।
यो-यो टेस्ट फिर से होगा लागू
यो-यो टेस्ट और डेक्सा अब सलेक्शन का हिस्सा होंगे और खिलाड़ियों के केंद्रीय पूल के अनुकूलित रोडमैप में लागू होंगे। एफटीपी और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी आईपीएल 2023 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की निगरानी के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम करेगी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk