नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत का घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम मंगलवार को उस समय अस्त व्यस्त हो गया जब बीसीसीआई ने देश भर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण रणजी ट्राफी और कर्नल सीके नायडू ट्राफी सहित बड़े टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया। कुछ मुंबई खिलाड़ियों के पाॅजिटिव होने और बंगाल टीम के छह सदस्यों के पाॅजिटिव आने के बाद 13 जनवरी से शुरू होने वाले ब्लू रिबैंड टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा।
इसी महीने होने वाली थी शुरु
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "रणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी इस महीने शुरू होने वाली थी, जबकि सीनियर महिला टी 20 लीग फरवरी में शुरू होने वाली थी।" शाह ने कहा कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं करना चाहता, यही वजह है कि लगातार दूसरे साल रेड बॉल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा। शाह ने कहा, "बीसीसीआई स्थिति का आकलन करना जारी रखेगी और टूर्नामेंट के शुरू होने पर फैसला करेगी।"
बायो बबल में भी निकले केस
बीसीसीआई ने छह अलग-अलग शहरों में कई मैदानों के साथ छह अलग-अलग बायो-बुलबुले बनाए थे - अहमदाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता। वास्तव में, मुंबई की टीम कोलकाता पहुंची थी और फिर उनकी टीम में भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई और उन्हें अलग-थलग करना पड़ा। कैब सचिव अविषेक डालमिया को सकारात्मक परीक्षण के बाद एहतियात के तौर पर शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
दिल्ली में मंगलवार को 5481 मामले दर्ज किए जाने के साथ सभी प्रमुख शहरों में स्थिति गंभीर है, जबकि मुंबई में 10,860 नए मामले थे, जिनमें से सैकड़ों नए ओमाइक्रोन संस्करण से प्रभावित थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बंगाल में एक दिन में सबसे अधिक 9073 मामलों की वृद्धि हुई है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk