बीसीसीआई सिखाएगा सबक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को पांच वनडे मैचों, दो T20 मैचों और एक तीन दिवसीय मैच की सीरीज को बीच में रद करने के मुद्दे पर सबक सिखाने का फैसला कर लिया है. इस संबंध में बोर्ड ने वर्किंग कमेटी के साथ मीटिंग करने जा रही है. इस मीटिंग में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ लिए जाने वाले कदमों पर फैसला लिया जा सकता है.
400 करोड़ का जुर्माना
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार सीरीज रद होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए बोर्ड 400 करोड़ रुपये का दावा ठोक सकता है. बीसीसीआई ने इसके लिए 21 अक्टूबर को हैदराबाद में वर्किंग कमेटी की मीटिंग भी आयोजित की है. इस मीटिंग में बीसीसीआई अपने लीगल एक्सपर्टों का परामर्श लेंगे ताकि सीरीज रद होने से हुए नुकसान की भरपाई मुआवजे से की जा सके.
बीसीसीआई को हुआ कितना नुकसान
सीरीज रद होने से बीसीसीआई को करीब 396 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बोर्ड के अनुसार एक दिन के खेल से 33 करोड़ रुपये की कमाई होती है और दौरा बीच में रद होने से 12 दिनों का खेल नही हो पाया है इस हिसाब से बोर्ड को 396 करोड़ का लॉस हुआ है. इसकी भरपाई के लिए बोर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर 400 करोड़ का जुर्माना ठोक सकती है. इसके अलावा बोर्ड वेस्टइंडीज के साथ आने वाले आठ सालों में खेले जाने वाले मैचों की संख्या आधी करने का फैसला भी कर सकता है.
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk