नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले मीडिया अधिकारों के सौदे से बड़ी रकम कमाने की उम्मीद कर रही है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से लेकर डिज्नी स्टार नेटवर्क, रिलायंस-वायाकॉम 18 और अमेजन सहित कई दिग्गज कंपनियां आईपीएल मीडिया अधिकारों को हथियाने के लिए मैदान में हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के टेलीविजन और डिजिटल प्रसारण अधिकारों को चार साल के लिए बेचेगा। यह डील 2023 से 2027 तक के लिए होगी। इसकी नीलामी मार्च अंतिम सप्ताह में संभावित है।
स्टार से लेकर सोनी तक मैदान में
सभी कंपनियों को 10 फरवरी से पहले टेंडर भरना होगा। ई-नीलामी टेंडर चालू करने के 45 दिनों के भीतर आयोजित की जाएगी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि बीसीसीआई इस बार 2018-2022 के लिए मिली राशि का लगभग तीन गुना कमा सकता है, पिछली बार जब स्टार इंडिया ने चार साल के लिए 16,347 करोड़ रुपये से अधिक के अधिकार खरीदे थे। स्टार इंडिया से पहले, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पास एक दशक के लिए 8,200 करोड़ रुपये की राशि का मीडिया अधिकार था। जबकि 2018 में स्टार इंडिया ने मीडिया अधिकारों को अपने हाथ में लेने के दोगुनी रकम चुकाई थी।
तीन गुना मिल सकती है रकम
बीसीसीआई को अब उम्मीद है कि 2023-27 में यह राशि तीन गुना हो जाएगी। रिपोर्टों का कहना है कि यह 40,000 से 45,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है। यह अनुमान लगाया गया है कि आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की 35,000 करोड़ रुपये की भविष्यवाणी से कहीं अधिक हो सकती है। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को इनसाइड स्पोर्ट के हवाले से कहा, "भारतीय क्रिकेट इस बड़ी नीलामी के लिए तैयार है। आईपीएल अधिकारों के नए चक्र में नीलामी अगर 40,000 से 45,000 करोड़ तक पहुंच जाए तो इसमें हैरानी नहीं होगी।'
गूगल और फेसबुक भी लाइन में
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ दो और संस्थाएं, रिलायंस-वायाकॉम 18 और अमेजन के आवेदन करने की संभावना है। जी के साथ विलय के बाद सोनी ने भी विस्तार किया है और आईपीएल संपत्ति हासिल करने से नेटवर्क को भारी बढ़ावा मिल सकता है। रिलायंस-वायाकॉम 18 आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए महत्वाकांक्षी बोली के साथ बड़े भारतीय क्रिकेट बाजार में प्रवेश का संकेत दे सकता है, जबकि अमेजन प्राइम क्रिकेट आयोजनों की स्ट्रीमिंग शुरू करने के बाद, आईपीएल अधिकारों के लिए तहे दिल से अपना इरादा पहले ही घोषित कर दिया है। डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए लाइन लगाने वाले अन्य बड़े नामों में फेसबुक और गूगल शामिल हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk