नई दिल्ली (पीटीआई)। BCCI Contracts list गुरुवार को बीसीसीआई के नई काॅन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करते ही फैंस हैरान-परेशान हो गए। इस लिस्ट में भारत को दो वर्ल्डकप जितवाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम नहीं है। इससे पहले माही छह महीने से क्रिकेट से दूर थे और अब काॅन्ट्रैक्ट लिस्ट में नाम न होने से उनके फैंस को थोड़ी मायूसी जरूर हुई। मगर इस लिस्ट के फाइनल होने से पहले बीसीसीआई ने धोनी को इसके बारे में बता दिया था। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को पीटीआई को बताया कि, खिलाड़ियों के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट बनाने से पहले धोनी को विधिवत इसकी सूचना दे दी गई थी। हालांकि माही इस साल टी-20 टीम में जगह बना लेते हैं तो उन्हें समर्थक आधार पर फिर से शामिल किया जा सकता है, हालांकि इसकी संभावना काफी कम है।
बोर्ड के सबसे बड़े अधिकारी ने धोनी से बात की
38 साल के भारतीय क्रिकेटर का नाम इस लिस्ट से बाहर होने पर ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि माही ने पिछले छह महीने से भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, 'मुझे स्पष्ट करना चाहिए कि बीसीसीआई के सबसे शीर्ष पदाधिकारियों में से एक ने एमएस से बात की और उन्हें बताया कि वे सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट बनाने पर विचार कर रहे। उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया था कि चूंकि उन्होंने उक्त अवधि में कोई खेल नहीं खेला है ( सितंबर 2019 तक), इसलिए उन्हें फिलहाल शामिल नहीं किया जा सकता है।'
क्या वापस पा सकते हैं काॅन्ट्रैक्ट
यह पूछे जाने पर कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और सीईओ राहुल जौहरी में से किसने धोनी से बात की, अधिकारी ने इसका खुलासा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं यह तो नहीं बता सकता, मगर धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी के सामने सम्मान के साथ यह बात रखी गई थी कि उन्हें इस बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया जा रहा है और यह उचित तरीके से किया गया है।' हालांकि, अधिकारी ने कहा कि अगर धोनी ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड टी 20 टीम के लिए (अक्टूबर 2020 में, मौजूदा अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद) टीम में जगह बनाते हैं या उससे पहले भी, उन्हें समर्थक आधार पर काॅन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है।
क्या होता है नियम
किसी खिलाड़ी के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में शामिल होने का मौजूदा नियम यह है कि उसे न्यूनतम तीन टेस्ट या आठ एकदिवसीय मैच खेलने होते हैं। वह टी 20 खेलों की निर्धारित संख्या (अधिक टी 20 होने पर सीजन के आधार पर) खेलकर भी प्राप्त कर सकता है। जैसे वाशिंगटन सुंदर ने 21 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और मौजूदा सत्र में कम से कम 10 से अधिक और इस साल अधिक टी 20 के साथ, उन्हें अनुबंध मिला है। इसी तरह, रिद्धिमान (साहा) का पिछले साल ग्रुप सी अनुबंध था जब वह चोटिल हो गए थे। अधिकारी ने समझाया, 'वर्तमान में ग्रुप बी में जाने के लिए आपको तीन टेस्ट खेलने की जरूरत है और उसने घरेलू सत्र के दौरान मापदंड पूरे किए। यही काम करता है।'
Cricket News inextlive from Cricket News Desk