features@inext.co.in

KANPUR: इस वक्त शाहिद कपूर अपना पूरा वक्त अपनी अपकमिंग मूवी 'बत्ती गुल मीटर चालू' के प्रमोशन के साथ-साथ तेलुगु मूवी अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक की तैयारी को दे रहे हैं, जिसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। जिंदगी चाहे जितनी भी रफ्तार से क्यों न भाग रही हो पर शाहिद अपनी पर्सनल लाइफ को पीछे नहीं छोड़ते हैं। बता दें कि उनकी वाइफ मीरा राजपूत अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिसके चलते शाहिद अपने सारे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स उनकी डिलीवरी के महीने यानी अक्टूबर से पहले पूरे करके 'पैटरनिटी लीव' पर जाना चाहते हैं।

मीरा की प्रेग्नेंसी पर शाहिद को इस बात का है अफसोस,कोशिश करके भी नहीं कर पा रहे ठीक

कम छुट्टियों का है अफसोस

हालांकि, शाहिद ने यह भी बताया कि एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स लगे होने के चलते वह ज्यादा लंबे ब्रेक पर नहीं जा पाएंगे। शाहिद ने साफ किया कि बिजी शेड्यूल होने के बावजूद वह अपनी वाइफ की केयर से किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हैं। उनका कहना है, 'मीशा के जन्म के वक्त (2016 में) मैंने दो महीनों की छुट्टी ली थी। इस बार भी मैं करीब एक महीने की छुट्टी लेने की कोशिश कर रहा था पर चीजें मेरे प्लान के मुताबिक नहीं हुईं। मुझे काम से सिर्फ एक हफ्ते की ही छुट्टी मिलेगी। यह काफी कम वक्त होगा पर क्या करें, सिचुएशन ही कुछ ऐसी है।'

मीरा की प्रेग्नेंसी पर शाहिद को इस बात का है अफसोस,कोशिश करके भी नहीं कर पा रहे ठीक

खुशनसीब होते हैं एक्टर्स

शाहिद हर फील्ड में पैटरनिटी लीव की जरूरत को अहमियत देते हुए कहते हैं कि एक्टर्स इस मामले में काफी खुशनसीब होते हैं। वह बताते हैं, 'मैं सेल्फ-इंप्लॉयड हूं इसलिए मेरे पास मेरी सुविधा के मुताबिक छुट्टी लेने की ज्यादा आजादी है। अगर मैं चाहूं कि मुझे किसी खास वक्त में काम नहीं करना है तो मैं ऐसा कर सकता हंू। हालांकि, इसके साथ-साथ मैं यह भी कहना चाहंूगा कि जिंदगी में सही बैलेंस बनाकर चलना भी बहुत जरूरी होता है।'

मीरा की प्रेग्नेंसी पर शाहिद को इस बात का है अफसोस,कोशिश करके भी नहीं कर पा रहे ठीक

कम उम्र में शुरू कर दिया था काम

37 साल के इस एक्टर का कहना है कि बच्चे के डायपर बदलने से लेकर रात-रात भर जागना उनकी जिंदगी की रफ्तार को कुछ कम करेगा और यह किसी रिफ्रेशिंग बदलाव की तरह होगा। शाहिद मानते हैं कि वह एक 'वर्कहोलिक' हैं पर जब से उनकी जिंदगी में वाइफ मीरा और बेटी मीशा की एंट्री हुई है तब से उनकी रफ्तार कुछ कम हो गई है। शाहिद ने बताया, 'मैं 15 साल की उम्र से काम कर रहा हूं। मेरी मदर (नीलिमा अजीम) सिंगल पेरेंट थीं और मैं घर का बड़ा बेटा था। मेरी सोच हमेशा से ऐसी ही रही है कि मुझे पैसा कमाना है पर वक्त के साथ-साथ मैंने यह भी सीखा है कि लाइफ को एंज्वॉय करना भी बहुत जरूरी है। आपको अपने काम की तरफ ईमानदार रहना होता है और अपनी फैमिली की जरूरतें भी पूरी करनी होती हैं। यही वजह है कि अब मैं एक वक्त पर सिर्फ एक मूवी करता हूं।'

तस्वीरें : कभी मां मीरा की गोद में तो कभी इशान चाचू के कंधे पर बैठी दिखीं मिशा, दो साल की हो गईं पूरी

शाहिद कपूर ने इस फिल्म की शूटिंग से ली छु्ट्टी, घर पर प्रेगनेंट पत्नी मीरा की इस तरह करेगें देखभाल

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk