खुद को रखें अपडेट
खुद को जॉब मार्केट के बारे में भी अपडेट रखना चाहिए। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपके रोल के लिए दूसरी कंपनियां कितना भुगतान कर रहीं हैं। इससे आपको मैनेजमेंट के समक्ष अपनी बात रखने में आसानी होगी। आप उस समय यह आसानी से साबित कर सकते हैं कि कंपनी से आपकी उम्मीदें बाजार के अनुरूप हैं।
पॉलिटिक्स से रहें दूर
इन्क्रीमेंट का समय नजदीक आने के साथ ऑफिस में पॉलिटिक्स भी तेज हो जाती है। हर ऑफिस में कुछ लोग ऐसे होते हैं तो इन्क्रीमेंट की प्रक्रिया पर सवाल उठा कर दूसरों को भड़काने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों का प्रयास होता है कि वे दूसरों की इमेज भी खराब कर सकें। ऐसे में आपको खुद को ऑफिस की पॉलिटिक्स से बच कर रहना होगा।
सकारात्मक सोच अपनायें
अगर आपको लगता है कि आपका पिछला इन्क्रीमेंट आपकी परफार्मेंस के अनुरूप नहीं रहा है तो भी आपको पहले से कोई राय नहीं बनानी चाहिए। आपको सकारात्मक सोच अपनानी चाहिए। अगर मैनेजमेंट के साथ बातचीत में आप पर पिछले इन्क्रीमेंट की नकारात्मक हावी रहती है तो इस इन्क्रीमेंट में भी आपको इसका नुकसान हो सकता है।
ना करें कोई गलती
इन्क्रीमेंट में आपके साल भर की परफार्मेंस और बिहेवियर को आधार बनाया जाता है। आपको आखिरी समय तक अपने वर्क और बिहेवियर को लेकर अलर्ट रहना होगा। आखिरी समय में अगर आप काम के मोर्चे पर कोई बड़ी गलती कर देते हैं या किसी के साथ आपका बिहेवियर ठीक नहीं है तो यह आपके साल भर की परफार्मेंस पर भारी पड़ सकता है।
आप क्या डिजर्व करते हो
मैनेजमेंट को निश्चित तौर पर आपके साल भर के परफार्मेंस के बारे में जानकारी होगी। लेकिन इन्क्रीमेंट के लिए बातचीत के दौरान आपको मैनेजमेंट के सामने अपनी परफार्मेंस को जरूर हाइलाइट करना चाहिए। इसमें आप बता सकते हैं कि आप क्यों बेहतर इन्क्रीमेंट डिजर्व करते हैं।
Weird News inextlive from Odd News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk