पहले ‘सोशल मीडिया प्रेसीडेंट’ के रूप में पहचाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटियों के फेसबुक इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. वह नहीं चाहते कि उनके पारिवारिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति की दखलंदाजी हो. जबकि सोशल नेटवर्किंग साइटें उनके 2008 के चुनाव प्रचार में काफी मददगार साबित हुई थीं.

ओबामा ने बेटियों के फेसबुक पर लगाई रोक

राष्ट्रपति कहते हैं, ‘परिवार की एकदम निजी जानकारियों को बाहरी लोगों के साथ साझा करने का औचित्य मुझे समझ नहीं आता.’ उनकी बड़ी बेटी मालिया 13 साल और छोटी 10 साल की है. राष्ट्रपति का कहना कि वह अपनी बेटियों को कम से कम चार साल और फेसबुक प्रयोग नहीं करने देंगे.

जबकि अपने प्रचार के लिए उन्होंने फेसबुक के माध्यम से ही काफी धन जुटाया था. इसी साइट ने ही कई अमेरिकी युवाओं को उनके समर्थन में मतदान करने को प्रेरित किया था. इन्हीं सब वजहों से उन्हें ‘फस्र्ट सोशल मीडिया प्रेसीडेंट’ के रूप में पहचान मिली. वर्तमान में उनके साथ करीब 2.4 करोड़ यूजर्स फेसबुक पर जुड़े हैं. ओबामा ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी फेसबुक पर प्रचार करना शुरू कर दिया है.

ओबामा ने बेटियों के फेसबुक पर लगाई रोक

भले ही उन्होंने अपनी बेटियों पर रोक लगा दी हो, लेकिन अपने पेज पर उन्होंने कई पारिवारिक तस्वीरें डाल रखी हैं, जिनमें वह अपनी बेटियों और पत्नी के साथ हैं.

International News inextlive from World News Desk