बंद कराया गया बार

पुलिस के मुताबिक म्यांमार के धार्मिक विभाग के एक अधिकारी की शिकायत के बाद जनरल मैनेजर फिलिप ब्लैकवुड, मालिक तुन तुरीन और मैनेजर हतूत कोको ल्वीन को दो दिन पहले पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया और उसके बाद उनके बार को बंद करा दिया गया, क्योंकि सोशलमीडिया के साथ्ा ऐसे भी उस पर लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. जिसमें शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए यह कदम उठाया गया. क्योंकि यहां पर बौद्ध धर्म की बहुलता है और यह आस्था पर एक चोट है.

 

प्रचार के लिए किया था

गौरतलब है कि यांगून दूतावास इलाके में हाल में खुले तपास रेस्तरां और नाइट क्लब वी गेस्ट्रो बार के पोस्ट में बुद्ध को डीजे हेडफोन पहने हुए दिखाया गया. यांगून की बहान टाउनशिप के एक पुलिस अफसर के मुताबिक फिलिप के बयान के मुताबिक वह अपने बार का प्रचार कर रहा था. वह लोगों के बीच में छा जाना चाहता था. उसकी मंशा थी कि जब वह ऐसा करेगा तो लोग उसे और उसके बार को अधिक पहचानेंगे, लेकिन मामला बिल्कुल पलट गया. उसे धर्म का अपमान करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk