(इंटरनेट डेस्क) Bank Holidays May 2021 complete List: मई महीने की शुरुआत मजदूर दिवस या मई दिवस के साथ होती है। इस महीने में कई बड़़े त्योहारों के अलावा तमाम ऐसे मौके हैं, जब गज्टेड हॉलीडे होंगे। वैसे तो इस महीने वीकेंड या संपूर्ण लॉकडाउन के कारण तमाम राज्यों में बैंक समेत पब्लिक ऑफिस हॉलीडे पर हैं। फिर भी बता दें कि मई महीने में कई बड़े त्योहारों के कारण बैंक ब्रांचेस करीब 12 दिनों तक बंद रहने वाली हैं। हालांकि यह संख्या डिफरेंट स्टेट्स में कम ज्यादा हो सकती है, फिर भी यहां जान लीजिए कि मई महीने में बैंक कितने दिन तक बंद रहने वाले हैं, ताकि आप अपने काम प्लान कर सकें और बैकिंग कामकाज के लिए आपको परेशान न होना पड़े।
Bank Holidays May 2021 Full List: यहां देखें पूरी लिस्ट...
1 मई - शनिवार : लेबर डे यानि मजदूर दिवस पर बैंक बंद रहेंगे
2 मई - रविवार का बैंक अवकाश
7 मई - शुक्रवार : रमजान के आखिरी शुक्रवार यानि 'जमात उल विदा' पर जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे
8 मई - सेकेंड सैटरडे का अवकाश
9 मई - रविवार का अवकाश
13 मई - गुरुवार : ईद फेस्टिवल पर 13 मई को बैंकों में अवकाश रहेगा
May Monthly Horoscope 2021: सिंह व वृश्चिक राशि वालों के लिए इस माह प्रमोशन और उन्नति का योग है, पढ़ें सभी राशिफल
14 मई - शुक्रवार : भगवान श्री परशुराम जयंती और अक्षया तृतीया के मौके पर बैंक हॉलीडे रहेगा
16 मई - रविवार का अवकाश।
22 मई - चौथे शनिवार का अवकाश
23 मई - रविवार का अवकाश।
26 मई - बुद्धवार : बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर बैंक में छुट्टी रहेगी
30 मई - रविवार का अवकाश
इनके अलावा जिन शहरों में वीकेंड लॉकडाउन लागू है, वहां पर 15 और 29 मई शनिवार को भी बैंको में अवकाश हो सकता है।
डेटा सोर्स: RBI
Business News inextlive from Business News Desk