कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Bank Holidays in August 2024: अगस्‍त का महीना शुरु हो रहा है। अगस्‍त मंथ में काफी संख्‍या में त्‍योहार पड़ रहे हैं। स्‍वतंत्रता दिवस से लेकर, रक्षाबंधन और जन्‍माष्टमी जैसे बड़े त्‍योहारों के बीच कितने दिन बैंकों में हॉलीडे रहेगा, हम सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने में 4 संडेज और 2 सैटरडे के अलावा बैंकों में किस किस दिन छुट्टी रहेगी। तो चलिए बता देते हैं कि इस महीने में रविवार के 4 और सैटरडे के 2 अवकाश को मिलाकर करीब 13 दिन बैंक हॉलीडेज हैं, लेकिन परेशान न हों, इनमें से सभी छुट्टियां देश के सभी राज्‍यों पर समान रूप से लागू नहीं होती हैं। राज्‍यवार इन छुट्टियों में बदलाव होता है। RBI के अनुसार देश के विभिन्‍न बैंक रीजंस के खास त्‍योहारों के मुताबिक वहां की बैंक ब्रांचेस में हॉलीडेज कम या ज्‍यादा हो सकते है। Negotiable Instruments Act के अंतर्गत अगस्‍त मंथ में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, तो फटाफट देखिए अगस्‍त मंथ में बैंक हॉलीडेज की पूरी लिस्‍ट...

अगस्‍त महीने में आपके राज्‍य में किस-किस दिन बैंक में होगा हॉलीडे, यहां पढ़ें पूरी लिस्‍ट:

Date दिन कारण बैकिंग जोन
3 अगस्‍त शनिवार केर पूजा अगरतला जोन में बैंक बंद
4 अगस्‍त रविवार संडे हॉलीडे सभी जगह बैंक बंद
8 अगस्‍त गुरुवार तेंदोंग लो रुम फात सिक्किम में बैंक बंद
10 अगस्‍त शनिवार सेकेंड सैटरडे सभी जगह बैंक बंद
11 अगस्‍त रविवार संडे हॉलीडे सभी जगह बैंक बंद
13 अगस्‍त मंगलवार देशभक्त दिवस मणिपुर में बैंक हॉलीडे
15 अगस्‍त गुरुवार स्वतंत्रता दिवस सभी जगह बैंक बंद
18 अगस्‍त रविवार संडे हॉलीडे सभी जगह बैंक बंद
19 अगस्‍त सोमवार रक्षाबंधन त्रिपुरा, गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, यूपी और एचपी में बैंक बंद
20 अगस्‍त मंगलवार श्री नारायण गुरु जयंती केरल में बैंक बंद
24 अगस्‍त शनिवार फोर्थ सैटरडे सभी जगह बैंक बंद
25 अगस्‍त रविवार संडे हॉलीडे सभी जगह बैंक बंद
26 अगस्‍त सोमवार जन्माष्टमी दिल्‍ली, मुंबई, बैंगलुरु व भोपाल के अलावा सभी जगह बैंक बंद

डेटा सोर्स: RBI
https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx

Business News inextlive from Business News Desk