इंटरनेट डेस्क (कानपुर)। Bank Holidays in April 2022 : अप्रैल का महीना फाइनेंसियल ईयर का पहला महीना होता है। ऐसे में सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने में संडेज और दो सैटरडे के अलावा बैंकों में किस किस दिन छुट्टी रहेगी। तो चलिए बता देते हैं कि इस महीने में रविवार के 4 और सैटरडे के 2 अवकाश के अलावा 9 हॉलीडेज हैं। हालांकि यह भी बता दें कि यह सभी अवकाश देश के सभी बैंकों में एक जैसे हैं। राज्यवार इन छुट्टियों में बदलाव रहता है। RBI के अनुसार देश के विभिन्न बैंक रीजंस के खास त्योहारों के मुताबिक वहां की बैंक ब्रांचेस में हॉलीडेज कम ज्यादा हो सकते है। Negotiable Instruments Act के अंतर्गत अप्रैल में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इनके अलावा भी तमाम दिनों में बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे। तो फटाफट देखिए अप्रैल में बैंक हॉलीडेज की पूरी लिस्ट...
1 अप्रैल, शुक्रवार : बैंक अंकाउंट्स की वार्षिक बंदी - Yearly Closing of Bank Account, ऐज़ौल, चंडीगढ़, शिमला, शिलॉंग के अलावा पूरे देश में बैंकों की बंदी।
2 अप्रैल, शनिवार : गुड़ी पड़वा, नवरात्रि प्रारंभ, तेलुगु नववर्ष - कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, गोवा और जम्मू-कश्मीर राज्यों में बैंक रहेंगे बंद।
3 अप्रैल, रविवार : संडे हॉलीडे
4 अप्रैल, सोमवार : सरहुल पर्व - झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल, मंलगवार : बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन - तेलंगाना राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल, शनिवार : सेकेंड सैटरडे की छुट्टी
10 अप्रैल, रविवार : संडे हॉलीडे
14 अप्रैल, गुरुवार : डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल नववर्ष/बोहाग बिहू - मेघालय और हिमाचल प्रदेश के अलावा सभी राज्यों में बैंक बंद।
15 अप्रैल, शुक्रवार : गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस - राजस्थान, जम्मू और श्रीनगर के अलावा बैंक बंद रहेंगे।
16 अप्रैल, शनिवार : बोहाग बिहू पर्व - असम में बैंक बंद रहेंगे।
17 अप्रैल, रविवार : संडे हॉलीडे
21 अप्रैल, गुरुवार : गरिया पूजा - केवल त्रिपुरा राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
23 अप्रैल, शनिवार : फोर्थ सैटरडे की छुट्टी
24 अप्रैल, रविवार : संडे हॉलीडे
29 अप्रैल, शुक्रवार : Shab-I-Qadr/Jumat-ul-Vida - सिर्फ जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
डेटा सोर्स: RBI
Business News inextlive from Business News Desk