इंटरनेट डेस्क (कानपुर)। Bank Holidays in December 2021: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी होने वाली मंथली बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक दिसम्बर महीने में सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे, जिनमें वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं। आरबीआई की लिस्ट में दिसंबर महीने के दौरान क्रिसमस और न्यू ईयर ईव समेत 7 छुट्टियां दी गई हैं। हालाँकि, क्रिसमस भी महीने के चौथे शनिवार को पड़ रहा है, ऐसे में यह हॉलिडे फोर्थ सैटरडे की छुट्टी में एडस्ट हो रहा है। बता दें कि देश के सभी राज्यों में यह बैंक हॉलिडे एक समान नहीं होते हैं। RBI के अनुसार देश के विभिन्न बैंक रीजंस के खास त्योहारों के मुताबिक वहां की बैंक ब्रांचेज में हॉलिडेज कम ज्यादा हो सकते है। Negotiable Instruments Act के अंतर्गत नवंबर में 7 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इनके अलावा भी तमाम दिनों में बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे। तो फटाफट देखिए दिसम्बर में बैंक की हॉलिडेज की पूरी लिस्ट...
3 दिसम्बर, शुक्रवार : Feast of St. Francis Xavier - सिर्फ पणजी, गोवा रीजन में बैंक रहेंगे बंद
5 दिसम्बर, रविवार : रविवार का अवकाश सभी बैंक रीजन में
11 दिसम्बर, शनिवार : सेकेंड सैटरडे का अवकाश
12 दिसम्बर, रविवार : रविवार का अवकाश सभी बैंक रीजन में
18 दिसम्बर, शनिवार : Death Anniversary of U SoSo Tham - सिर्फ शिलांग रीजन में बैंक हॉलिडे
19 दिसम्बर, रविवार : रविवार का अवकाश सभी बैंक रीजन में
24 दिसम्बर, शुक्रवार : Christmas Festival (Christmas Eve) - सिर्फ शिलांग और अइज़ोल रीजन में बैंक की छुट्टी
25 दिसम्बर, शनिवार : Christmas 2021 - क्रिसमस व फोर्थ सटरडे का अवकाश सभी बैंक रीजन में (बेंगलुरु और भुवनेश्वर रीजन छोड़कर)
26 दिसम्बर, रविवार : रविवार का अवकाश सभी बैंक रीजन में
27 दिसम्बर, सोमवार : Christmas Celebration - सिर्फ अइज़ोल रीजन में बैंक की छुट्टी
30 दिसम्बर, गुरुवार : U Kiang Nangbah - सिर्फ शिलांग रीजन में बैंक की छुट्टी
31 दिसम्बर, शुक्रवार : New Year Eve - नए साल की पूर्व संध्या का अवकाश, सिर्फ अइज़ोल रीजन में बैंक की छुट्टी
डेटा सोर्स: RBI
Business News inextlive from Business News Desk