कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बांग्लादेश में बीते एक महीने में जो घटनाएं घटीं, उन्होंने तख्तापलट के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया है। हालांकि तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम नयी सरकार भी बन गई है। लेकिन वहां पर अभी भी शांति बहाली नहीं की जा सकी है। अभी भी हिंसा की घटनाएं लगातार जारी हैं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। इस हिंसा और भयंकर परिस्थितियों से बचने के लिए वहां के अल्पसंख्यकों जिनमें हिंदुओं की संख्या काफी ज्यादा है, उनको एक ही रास्ता नजर आ रहा है और वो है भारत में प्रवेश। भारत में प्रवेश करने के लिए करीब 1000 बांग्लादेशी बंगाल के कूचबिहार के सितालकुची में पानी में खड़े होकर नारे लगा रहे हैं। ये लोग बीएसएफ से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जाए। हालांकि बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट पर है।
भारत में घुसने की कोशिश कर रहे लोग
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया है कि भारत में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले लोगों की संख्या एक हजार के आसपास है। ये लोग बांग्लादेश और भारत की सीमा पर पानी में खड़े होकर जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। बीएसएफ ने बताया कि ये लोग कूचबिहार के काशियार बरूनी इलाके के पठानटुली गांव में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। सीमा पार ना कर पाने के कारण ये लोग इतने हताश थे कि ये लोग बाढ़ के पानी में कई घंटे खड़े होकर इंतजार करते रहे ताकि उन्हें भारत में दाखिल होने का मौका मिल जाए।
BSF के लिए बड़ी चुनौती है ये भीड़
सीमा पार करने की कोशिश करने वाले लोगों को बीएसएफ ने सीमा के जीरो पॉइंट से 150 गज की दूरी पर बाड़ पार करने से रोक दिया। बीएसएफ के अधिकारियों के बार बार अपील करने के बाद भी ये लोग बांग्लादेश के रंगपुर जिले के दोई खावा और गेंदुगुरी गांवो में अपने घरों को लौटने को तैयार नहीं थे। बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि यह उभरती हुई चुनौती बीएसएफ के लिए परेशानी का सबब बन रही है। बंगाल के उत्तर 24 परगना के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश के लोगों का आना लगातार जारी है।
सरकार ने बनायी खास कमेटी
आपको बता दें कि सीमा पर नजर रखने के लिए सरकार ने एक खास कमेटी का गठन किया है। सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान के एडीजी को इस समिति का अध्यक्ष बनाया है। बांग्लादेश में हो रही घटनाओं, वहां पर अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार और भारत में घुसने की कोशिश करने वालों की बड़ी तादाद ने भारत सरकार के लिए चिंता बढ़ा दी है। इन सभी घटनाओं को देखते हुए बीएसएफ ने बांग्लादेश की सीमा पर सुरक्षा और सतर्कता काफी बढ़ा दी है।
National News inextlive from India News Desk