क्या कहना रहा ICC का
मामले को लेकर जारी बयान में ICC ने कहा कि मैच रैफरी के एलीट पैनल के सदस्य रोशन महानामा की ओर से मशरफ़े पर इस निलंबन को लगाया गया है. मशरफे की शिकायत फील्ड अंपायर आलीम डार, इयन गूल्ड, थर्ड अंपायर स्टीव डेविस और फोर्थ अंपायर पॉल रिफेल ने की. अब फैसले के अनुसार मुर्तजा अपना अगला एकदिवसीय मैच नहीं खेल पाएंगे.
इससे पहले मुर्तजा का प्रदर्शन
इससे पहले भी अगर इस वर्ल्ड कप के मैच में मशरफे के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन पर इंग्लैंड के खिलाफ धीमी गति से ओवर कराने के लिए जुर्माना लगाया जा चुका है. बताते चलें कि इसी मैच को जीतकर बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच सका था. क्वार्टर फाइनल के दौरान बांग्लादेश भारत के हाथों बहुत बुरी तरह से हारा था. उस मैच में मुर्तजा ने भी कोई बहुत अच्छी बॉलिंग नहीं की थी. उन्होंने इस मैच में सिर्फ 69 रन ही बनाए और सिर्फ एक ही विकेट लिया था.
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk