टू व्हीलर्स और थ्री व्हीलर्स के लिए मशहूर Bajaj auto ने पहली बार फोर व्हीलर्स में पहल करी है और अपनी पहली लो कॉस्ट कार RE 60 लांच की है. ये कार इनवायरमेंट फ्रेंडली है और 1litre में 35 km का माइलेज देती है और इसका इंजन 200cc का है.

कार तो लांच हो गई है पर इंडिया में मिलने से पहले RE 60 को श्रीलंका एक्सपोर्ट कर दिया जाएगा. इसमें वॉटर कूल्ड DTSi 4(डिजिटल Bajaj RE 60ट्विन स्पार्क इगनिशन) वॉल्व इंजन है जो इसको 70km per hour की मैक्सीमम स्पीड देता है. इस कार में चार लोग आराम से बैठ सकते हैं और इसकी पूरी डिज़ाइन बजाज ऑटो ने ही डेवेलप की है. 

 

RE 60 को थ्री व्हीलर के ओरंगाबाद प्लांट में बनाया जाएगा. बजाज के एम डी राजीव बजाज ने ये अनाउंस किया है कि इसका इंजन खासतौर से इनवायरमेंट को ध्यान में रखकर बनाया है इसीलिए ये इंवायरमेंट फ्रेंडली कार है और आने वाले कुछ ही महीनों में ये कार आप मार्केट से खरीद पाएंगे. ये सारी बातें उन्होने New Delhi auto expo 2012 के लिए होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में बताई. 

राजीव बजाज ने ये भी बताया कि, “एक किलोमीटर में 35 किलोमीटर चलने वाली RE60 हर एक किलोमीटर में सिर्फ 60gm कार्बनडाईऑक्साइड छोड़ेगी जिससे इंवायरमेंट पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा.”

इस कार को माइनर मॉडिफिकेशंस करने के बाद रिनाल्ट या निसान को भी बेचा जा सकता है और राजीव बजाज ने यह भी बताया कि, “वर्ल्ड में कहीं भी वो अपनी नई कार को ब्रैंड करके बेच सकते हैं, वो इसके लिए एकदम फ्री हैं.”

 

अभी वर्ल्ड में टाटा की नैनो सबसे सस्ती कार है और बजाज ने फिलहाल अपनी नई कार की कॉस्ट आउट नहीं की है.  RE60 लो कॉस्ट की ज़्यादा माइलेज देने वाली कार है इसीलिए इसकी कॉस्ट जानने में सभी इंटरेस्टेड हैं पर उसके लिए आपको करना होगा थोड़ा इंतज़ार.

Bajaj RE 60 के interior और exterior को देखने के लिए नीचे scroll करें

Bajaj RE 60

Bajaj RE 60

 Bajaj RE 60

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk