लांच हुई पल्सर RS200
बजाज ने अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar RS200 को 1.18 लाख रुपये की कीमत पर लांच कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स में लांच किया है. इसमें से पहला वेरिएंट एबीएस टेक्नोलॉजी से लैस है वहीं दूसरे वेरिएंट में यह टेक्नोलॉजी अवेलेबल नहीं है. टेक्नोलॉजी के अंतर से दोनों वेरिएंट्स की कीमत में एक बड़ा अंतर आया है. मसलन एबीएस वाला वेरिएंट 1.30 लाख रुपये में लांच किया गया है तो बिना एबीएस वाला वेरिएंट सिर्फ 1.18 लाख रुपये में अवेलेबल है.
कैसी होगी बाइक की डिजाइन
डिजाइन के लिहाज से पल्सर RS200 काफी अट्रेक्टिव बाइक है. मसलन नई बाइक में क्रिस्टल एलईडी टेल लैंप, नाइट्रॉक्स सस्पेंशन, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, रेस एग्जॉस्ट और ट्िवन प्रोजेक्टर हैडलैंप है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोर स्ट्रोक बाइक में 199.5 cc का डिस्प्लेसमेंट है जो 24.5ps पर 9750rpm की पॉवर देती है. इससे पहले बजाज अपनी अफॉर्डेबल बाइक प्लेटिना का नया वेरिएंट लांच कर चुकी है. इस बाइक की कीमत 44507 रखी गई है.Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk