1 . पल्सर RS200 में डिजाइन के नाम पर कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। हां, ये जरूर है कि अब इसको पहले से ज्यादा कलरफुल बना दिया गया है।
2 . नीले रंग के साथ अब नई पल्सर आपको बिल्कुल रेसिंग बाइक का फील देगी।
3 . बाइक के फ्रंट व्हील को ब्लू और पीछे को ब्लैंक पेंट फिनिश टच दिया गया है।
पढ़ें इसे भी : इस साल शानदार डिजाइन और फीचर के साथ मारुति सुजुकी पेश करेगी ये 5 कार...
4 . सिर्फ यही नहीं बाइक का फ्यूल टैंक, फेयरिंग और टेल सेक्शन में ड्यूल ब्लू व्हाईट कॉम्बो कलर की स्कीम दी गई है।
5 . विशेषज्ञों का कहना है कि बजाज ने नई पल्सर RS200 के इंजन में भी कोई खास बदलाव नहीं किया है।
पढ़ें इसे भी : ये 10 उपाय फ्यूल के खर्चे से आपको बचाए, कार का माइलेज बढ़ाए
6 . बात जब इंजन की हो रही है तो बता दें कि इस बाइक में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन भी दिया गया है।
7 . बता दें कि ये इंजन 4.5bhp की पावर और 18.6Nm टार्क देता है।
पढ़ें इसे भी : Tata Hexa Suv मतलब सफर का मजा छह गुना ज्यादा, जानें क्या है खासियत
8 . ये बाइक आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलेगी। आपको स्पीड में भी अच्छी ब्रेकिंग मिले, इसके लिए बाइक के फ्रंट व्हील में 300mm और रियर में 230mm के डिस्क ब्रेक्स लगे हैं।
9 . इसके अलावा अन्य फीचर्स में इस बाइक में क्लिक ऑन हैंडल, ट्विन प्रोजेक्टर हैंडलैप्स, डिजिटल कंसोल, सिंगल चैनल मोनोशोक रियर सस्पेंशन ABS भी आपको मिलेगा।
10 . अब बात करें इसकी कीमत की। यहां आपको बता दें कि इसका ABS वर्जन 1.47 लाख रुपये का और बिना ABS वर्जन की कीमत 1.62 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली के आधार पर एक्स शो-रूम कीमत है।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk