बाहुबली 2 के ट्रेलर ने बनाए रिकॉर्ड
बाहुबली 2 के इस ज़बरदस्त ट्रेलर को हिंदी में एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा जबकि तेलगु प्रोमो को अभी तक 1.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। डायरेक्टर एसएस राजामौली की मानें तो सभी भाषाओं को जोड़ कर 50 मिलियन ( 5 करोड़) लोगों ने बाहुबली के ट्रेलर को देखा। बता दें कि, ट्रेलर 4 भाषाओं में जारी किया गया है। यह रहा डायरेक्टर एसएस राजामौली का ट्वीट-
50 Million cumulative views of our trailer, across all languages, on YT & FB. The most viewed Indian movie trailer in 24hours. #BB2Storm pic.twitter.com/BPSwQbTzzb
— rajamouli ss (@ssrajamouli) 17 March 2017
रईस और कबाली को छोड़ा पीछे
बाहुबली-2 ने बाकी फिल्मों को पछाड़ दिया है। अगर बात रजनीकांत की फिल्म कबाली की तो, फिल्म कबाली के प्रोमो को अब तक तमिल, तेलुगु और हिंदी में 4,52,69,393 लोगों ने देखा है जोकि बाहुबली से बहुत पीछे है। वही बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज रईस फिल्म के प्रोमो को 5,11,31,258 व्यूज मिले हैं। फिल्म बाहुबली 2 ने आमिर खान की फिल्म दंगल को भी हरा दिया है। अब तक दंगल ने 5,34,36,856 व्यूज हासिल किये हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk