मनामा (पीटीआई)। बहरीन सरकार ने मानवता प्रदर्शित करते हुए अपने यहां सजा भुगत रहे 250 भारतीय कैदियों को माफी दे दी है। तीन देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री मोदी की इस खाड़ी देश की यात्रा के दौरान क्षमादान के फैसले की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री ने इस शाही माफी के लिए बहरीन के नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।बहरीन द्वारा दी गई माफी का फैसला जहां 250 भारतीयों के परिवारों को राहत देने वाला है, वहीं यह कदम दोनों देशों के बीच विकसित हुए करीबी रिश्ते को भी दर्शाता है। पहले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में मनामा दौरे पर आए मोदी को बहरीन ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है और आतंकवाद के मुद्दे पर उसने भारत का खुलकर साथ भी दिया है।
विभिन्न जेलों में कई भारतीय बंद
प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बहरीन के साथ बेहतर रिश्ते का उल्लेख भी किया था। सरकारी आंकड़े के मुताबिक, विदेश की विभिन्न जेलों में 8,189 भारतीय बंद हैं। सबसे ज्यादा 1,811 भारतीय सऊदी अरब की जेलों में और उसके बाद 1,392 भारतीय यूएई की जेलों में बंद हैं। खनिज तेल से समृद्ध खाड़ी देश बहरीन की जेलों में कितने भारतीय बंद हैं यह स्पष्ट नहीं है।भारतीय कैदियों की सजा माफ किए जाने का शाही आदेश आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'दया व मानवता का प्रदर्शन करते हुए बहरीन सरकार ने वहां की जेलों में सजा काट रहे 250 भारतीयों को क्षमादान दे दिया है। इस शाही माफी के लिए प्रधानमंत्री ने बहरीन सरकार, शाह हमद बिन इसा अल खलीफा के साथ ही पूरे शाही परिवार को धन्यवाद दिया है।'
प्रधानमंत्री ने 200 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री मोदी ने मनामा में 200 साल पुराने भगवान कृष्ण के मंदिर के लिए 42 लाख डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) की पुनर्विकास परियोजना लांच की है। उन्होंने कहा कि यह भारत और बहरीन के बीच मजबूत संबंध का परिचायक है। प्रधानमंत्री ने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और शनिवार को लांच किए गए रुपे कार्ड से प्रसाद खरीदा।
International News inextlive from World News Desk