बहराइच (एएनआई)। Bahraich Violence: बहराइच के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान माहौल काफी बिगड़ गया है। जुलूस के दौरान दो समुदायों में हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। गोलीबारी व पथराव के बाद से यहां तनाव बरकरार है। वहीं इस दौरान मारे गए युवक का शव सोमवार को गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। मृतक युवक के परिजनों के साथ हजारों की संख्या में लोग शव लेकर तहसील परिसर की तरफ बढ़ रहे हैं। लोग काफी आक्रोश में हैं। वे आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को हुई, जब जुलूस मुस्लिम इलाके से गुजर रहा था, तभी दोनों समूहों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।
हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई
बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने कहा, "महासी के महाराजगंज इलाके में, एक जुलूस मुस्लिम इलाके से होकर मस्जिद से गुजर रहा था। इस दौरान दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई, जिससे उसकी मौत हो गई और उसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बहराइच के एसपी ने बताया कि कई जगहों पर विसर्जन रोक दिया गया, जिसका फायदा कुछ शरारती तत्वों ने उठाया और अशांति फैलाने की कोशिश की। महाराजगंज में हुई घटना में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज किया गया है। फरार मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए
बहराइच के महसी महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद पुलिस ने रूट मार्च भी किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति का संज्ञान लिया और जोर देकर कहा कि बहराइच में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी दी गई है, लेकिन दंगाइयों और जिनकी लापरवाही से यह घटना हुई, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मूर्तियों का विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने और धार्मिक संगठनों से संवाद स्थापित कर मूर्तियों का विसर्जन समय पर कराने के निर्देश दिए गए हैं।
National News inextlive from India News Desk