कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bada Mangal 2023 : हिंदू कैलेंडर का तीसरे महीने ज्‍येष्ठ माह के हर मंगल का विशेष महत्व है। इस महीने पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल व बुढ़वा मंगल कहा जाता है। इस दिन हनुमान जी के भक्‍त उनकी विधिविधान से पूजा अर्चना करते हैं। मान्यता है कि इस दिन जो भक्त सच्‍चे मन से हुनमान जी की आराधना करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ज्येष्ठ मास का आखिरी बड़ा मंगल 30 मई दिन मंगलवार को पड़ रहा है।
फोटो : साभार सोशल मीडिया

प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन
हनुमान जी भगवान शिव जी के 11 वें अवतार माने जाते हैं। हनुमान जी को मारुति नंदन, रुद्र, संकट मोचन, बजरंगबली, अंजनि पुत्र, अजंनस्य, महाबली जैसे नामों से भी पुकारा जाता है। बड़े मंगल पर भक्त हनुमान जी का पूजन कर उन्हें लाल सिंदूर और फूल चढ़ाते हैं। इस दिन जगह-जगह भक्त प्रसाद वितरण और भंडारा आदि कराकर जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं।
फोटो : साभार सोशल मीडिया
ऐसे पूजन से हनुमान जी होते हैं प्रसन्न
मंगल के दिन श्री हनुमते नमः मंत्र का जप करें। सुबह तांबे के लोटे में जल और सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें। हनुमान जी को चोला चढ़ाएं व हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें। चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर श्री हनुमान को लगाएं। हनुमान जी को केले का प्रसाद चढ़ाएं। बंदरों को फल, चना और गुड़ खिलाने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
फोटो : साभार सोशल मीडिया

डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।