बेटे का नाम तुरंत टीपू रखा
टीपू नाम सुनकर हर किसी को तुंरत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम व चेहरा याद आ जाता है। आए भी क्यों न आखिर यह उनका घर का नाम जो है। इसके बाद शिवपाल भी उनके चाचा हैं। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण भी अखिलेश के शासन काल में ही हुआ है। ऐसे में लोगों का भ्रमित होना स्वाभाविक है लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है। बतादें कि हाल ही में उन्नाव जिला स्थित बांगरमऊ के हयातपुर भौंरा गांव के निवासी शिवपाल सिंह यादव की पत्नी मीरा यादव प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाई जा रही थी। इस दौरान लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। ऐसे में बच्चे के पिता शिवपाल सिंह यादव काफी खुश हुए।
दो बहनों ने भी जन्म लिया
इसके बाद शिवपापल ने अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट एक्सप्रेस वे पर पैदा हुए अपने बेटे का नाम तुरंत टीपू रख दिया। सबसे खास बात तो यह है कि टीपू के साथ ही उनकी दो बहनों ने भी जन्म लिया है। हालांकि वे दोनों तो बाद में हॉस्पिटल में पैदा हुई हैं। ऐसे में शिवपाल यादव की खुशी का ठिकाना नहीं था। पत्नी मीरा समेत तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं। वहीं जब शिवपाल के बेटे टीपू के आगरा एक्सप्रेस वे पर जन्म लेने की बात सार्वजनिक हुई तो सोशल मीडिया पर भी यह खबर छा गई। इस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी शिवपाल यादव के परिवार को ट्वीटर के जरिए बधाई दी है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस खुशखबरी पर पूरे परिवार को बधाई और सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना है।CM योगी की दुल्हनिया ससुराल की जगह पंहुची जेल, मिलें PM मोदी और राहुल गांधी की दुल्हनों से
National News inextlive from India News Desk