कोलकाता (एएनआई)। गायक से राजनेता बने बाबुल सुप्रियो, जो भाजपा से टीएमसी में शामिल हुए। वह ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले नौ नेताओं में शामिल हुए। सुप्रियो के अलावा स्नेहासिस चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार, ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी ने स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
चटर्जी को हटाया जा चुका मंत्री पद से
सुप्रियो इससे पहले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। हालांकि, उन्होंने टीएमसी में शामिल होने के लिए भाजपा छोड़ दी। पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद ममता बनर्जी के फिर से सत्ता में आने के बाद यह पहला कैबिनेट फेरबदल था। यह फेरबदल टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से हटाने की पृष्ठभूमि में भी आया है। बड़े पैमाने पर एसएससी भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद चटर्जी को मंत्री पद से मुक्त कर दिया गया था।
5 नए चेहरे शामिल
पार्थ चटर्जी उद्योग, वाणिज्य और उद्यम, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, संसदीय मामलों और सार्वजनिक उद्यमों और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभागों के प्रभारी मंत्री थे। सीएम बनर्जी ने पिछले हफ्ते चटर्जी के पास मौजूद विभागों की कमान संभाली थी। मुख्यमंत्री बनर्जी ने पहले कहा था कि 4-5 नए चेहरे होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अकेले इतने विभागों की देखभाल नहीं कर सकती। यह फेरबदल ऐसे समय में भी हुआ है जब राज्य भाजपा सत्तारूढ़ टीएमसी पर स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला कर रही है।
ध्यान भटकाने की कोशिश
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने चटर्जी की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था कि बनर्जी का कैबिनेट फेरबदल पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के मामलों से मीडिया का ध्यान हटाने की कोशिश है। उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के जो मामले सामने आ रहे हैं, उससे बंगाल की जनता समझ गई है कि पूरी सरकार चोर है। चोर जाएगा और एक और नया चोर आएगा और वह अपनी नई ऊर्जा से फिर से चोरी करना शुरू कर देगा। कुछ बदलने वाला नहीं है।"
National News inextlive from India News Desk