लखनऊ (पीटीआई)। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान दर्ज किया। 92 वर्षीय पूर्व उपप्रधानमंत्री ने अपना बयान विशेष न्यायाधीश एस के यादव की अदालत में वीडियो कॉल के जरिए दर्ज कराया। वहीं कल गुरुवार को 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया गया था। वहीं इसके पहले इस मामले में 2 जुलाई को 61 वर्षीय भाजपा नेता उमा भारती ने अपना बयान दर्ज कराया था। उमा भारती 27 साल से अधिक पुराने मामले में अदालत के सामने पेश होने वाली 19वीं अभियुक्त हैं।
विध्वंस मामले में 32 अभियुक्तों के बयान हो रहे दर्ज
बता दें कि विशेष सीबीआई अदालत छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में 32 अभियुक्तों के बयान दर्ज कर रही है। अयोध्या में मस्जिद को दिसंबर 1992 में 'कारसेवकों' द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था, जिन्होंने दावा किया था कि एक प्राचीन राम मंदिर उसी स्थल पर खड़ा था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सीबीआई अदालत 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी करने के लिए दिन-प्रतिदिन की सुनवाई कर रही है।
National News inextlive from India News Desk