कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस और यूपी एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंबई पुलिस और यूपी एसटीएफ ने वांटेड शूटर शिव कुमार और दो अन्य को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम, जिसमें 6 अधिकारी और 15 पुलिसकर्मी शामिल थे, ने एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया और बाबा सिद्दीकी के शूटर और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को मुंबई लाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के मुताबिक, शिवकुमार को बहराइच के नानपारा से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के मुताबिक, वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था।
Baba Siddiqui murder case | UP STF and Mumbai Crime Branch in a joint operation arrested the shooter Shivkumar from Nanpara in Bahraich. He was trying to flee to Nepal. UP STF arrested three more people who helped the shooter flee to Nepal: Uttar Pradesh STF
— ANI (@ANI) November 10, 2024
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप ने ली मर्डर की जिम्मेदारी
बतादें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित कार्यालय भवन के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पुणे के नेता की भी हत्या की योजना बना रहा था और अपराध को अंजाम देने की जिम्मेदारी प्लान बी में शामिल शूटरों को दी गई थी।
मुंबई पुलिस ने दो और आरोपियों को अरेस्ट किया
बतादें कि मुंबई पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और दोनों व्यक्तियों आदित्य गुडनकर और रफीक शेख को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को 13 नवंबर तक मुंबई पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध की पहचान गौरव विलास अपुने (32) के रूप में हुई है, जिसे महाराष्ट्र के पुणे में पकड़ा गया।
National News inextlive from India News Desk