कानपुर। Baaghi 3 Collection Day 2: बागी 3 इस शुक्रवार को यानि की 6 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म के कलेक्शन को लेकर कोरोना वायरस के डर से कम कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा था। हालांकि कमाई की बात कर रहे हैं तो बता दें कि बागी 3 ने पहले दिन यानि कि शुक्रवार को 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को बागी 3 ने 16.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म की ये कमाई इंडियन बाॅक्स ऑफिस की है। बता दें कि दोनों दिन की कुल कमाई को जोड़ें तो मूवी ने अब तक 33.53 करोड़ रुपये का कुल बिजनेस कर डाला है।
#Baaghi3 slows on Day 2... Single screens strong, metro multiplexes ordinary... Should witness growth on Day 3... Day 5 [#Holi] should see substantial footfalls, post noon onwards... Eyes ₹ 52 cr [+/-] weekend... Fri 17.50 cr, Sat 16.03 cr. Total: ₹ 33.53 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 8, 2020
कोरोना वायरस की वजह से दूसरे दिन हुई कम कमाई
बागी 3 की कमाई पहले दिन से दूसरे दिन कम दिखी। इसके पीछे कोरोना वायरस को वजह माना जा रहा है। फिल्म ने जहां पहले दिन करीब 17 करोड़ रुपये कमाए वहीं दूसरे दिन 16 करोड़ रुपये के आसपास कारोबार किया। मालूम हो फिल्म में टाइगर श्राॅफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख जैसे बड़े एक्टर्स के अलावा अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं। इतने सारे स्टार्स होने के बाद भी फिल्म के बाॅक्स ऑफिस पर दूसरे दिन के डाउन फाॅल के पीछे कोरोना वायरस को वजह ठहराई जा रही है।
#Baaghi2 *Day 2* decline: 18.73%#Baaghi3 *Day 2* decline: 8.40%
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 8, 2020
कोरोना के डर से फिल्मों की रिलीज डेट हो रही पोस्टपाॅन्ड
एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रिलीज होने वाली कुछ हिंदी फिल्मों की रिलीज डेट को बदला जा रहा है। इसके पीछे कोरोना वायरस बड़ी वजह है जो इस वक्त न सिर्फ इंडिया बल्कि देश- विदेश जब जगह फैला हुआ है। इसलिए थियेटर्स में जाना लोग कम ही प्रिफर कर रहे हैं यही वजह है कि फिल्मों की कमाई कम होती जा रही है। फिलहाल आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट का इंतजार करते हैं। अब देखना ये है कि अगले हफ्ते कोई फिल्म रिलीज होगी या उसकी भी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाएगी।
Rescheduling release dates of *some* forthcoming #Hindi films on the cards... With #CoronaVirus spreading far and wide, not just #India theatrical biz, *#Overseas* theatrical biz is also gradually turning cold... Await official announcement in coming days! #COVID19
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 8, 2020
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk