बीजेपी की लोकप्रियता का है पूरा अंदाजा
बेंगलुरु (पीटीआई) । भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक में कांग्रेस और जद(एस) की गठबंधन सरकार को लेकर शनिवार को एक दावा किया है। उनका कहना है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस और जद एस के कई नेता भाजपा में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। इन नेताओं को कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता का अंदाजा है। हाल ही में विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सिंगल लारजेस्ट पार्टी के रूप में उभरी है।
विधायक कोई भी विभाग न मिलने से बेहद नाराज
पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा ने अपने बयान में बीजेपी युवा मोर्चा से आह्वान भी किया कि है कि हर विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर संगठन को मजबूत बनाएं। मजबूत विपक्ष बनने के साथ ही 2019 में लोकसभा चुनाव की तैयारी करें। देखना यह है कि यह गठबंधन की सरकार कितने दिन तक चलती है।येदियुरप्पा का यह बयान तब आया है जब कांग्रेस के कई विधायक कोई भी विभाग न मिलने से बेहद नाराज हैं।
राहुल ने चर्चा की लेकिन कोई हल नहीं निकला
बता दें कि इधर लगातार कर्नाटक में कुछ विधायकों के नाराज होने की खबरें आ रहे हैं। कहा जा रहा है मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जो विभागों का आवंटन किया है इससे ये लोग खुश नही हैं। खास बात तो यह है कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी असंतुष्ट विधायकों से मिले भी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आंतरिक कलह को दूर करने के लिए दिल्ली में एमबी पाटिल और अन्य कांग्रेस विधायकों संग चर्चा की लेकिन कोई हल नहीं निकला है।
मानसून के पहुंचते ही मुंबई में हुई भारी बारिश, तस्वीरों में देखें कैसे शहर हुआ पानी-पानी
राष्ट्पति ने किया इंकार तो राहुल गांधी 13 जून को यहां आयोजित करेंगे इफ्तार
National News inextlive from India News Desk