कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। B Praak Son Death: पैदा होते बच्चे ने तोड़ा दम, पत्नी मीरा के सवाल से बुरी तरह टूट गए थे सिंगर बी प्राक। जी हां, फेमस प्लेबैक सिंगर बी प्राक का नाम जब भी सुनाई देता है तो बैकग्राउंड में सैड सॅाग खुद ही सुनाई देने लग जाते हैं। लेकिन क्या आपको ये पता है कि, इस उदासी के पीछे बी प्राक की लाइफ का एक बड़ा इंसिडेंट जुड़ा है। जी हां, खुद बी प्राक ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद हर किसी की आखें नम हो गईं। बी प्राक ने बताया कि एक ऐसी बात है जिसकी वजह से उनकी वाइफ कई सालों से उनसे नाराज हैं। वो चाहकर भी पति को माफ नहीं कर पा रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

'दफना आया न? मुझे दिखा तो देते'
2021 में अंकल और अपने पापा की डेथ के बाद साल 2022 में बी प्राक का दूसरा बेटा पैदा होते ही दुनिया को छोड़ कर चला गया। डॅाक्टर्स ने कहा था कि, उनकी वाइफ इस दुख को नहीं झेल पाएंगी इसलिए उन्हें बच्चें की शक्ल न दिखाए। इसके बाद जब सिंगर हॉस्पिटल पहुंचे तो मीरा ने उन्हें देखकर बोली कि 'दफना आया न? मुझे दिखा तो देते।' बी प्राक ने कहा कि, उस पल मैनें सब कुछ खो दिया था, बस उपनी पत्नि को नहीं खोना चाहता था। मेरी पत्नी आज तक मुझसे नाराज है कि, उन्हें उस बच्चे की शक्ल नहीं दिखाई गई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk