features@inext.co.in
KANPUR: अपने छह साल लंबे करियर में एक्टर आयुष्मान खुराना ने कई इंटरेस्टिंग मूवीज में काम किया है। साल 2012 में विकी डोनर मूवी से डेब्यू करने वाले इस एक्टर के मूवी सेलेक्शन की अक्सर तारीफ होती है। हाल ही में रिलीज हुईं उनकी दो मूवीज अंधाधुन और बधाई हो को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।
कैसे रखे पांव जमीन पर?
अपने मूवी सेलेक्शन पर उनका कहना है, 'मैं अपनी हर मूवी करते वक्त बस यही सोचता हूं कि यह मेरी पहली मूवी है। अगर आप वह इनोसेंस कैरी करते हैं तो यह कैमरे में साफ नजर आती है। मुझे पता है कि मैं एक स्टार बन गया हूं पर मैं इसपर यकीन नहीं करना चाहता।
features@inext.co.in
KANPUR: अपने छह साल लंबे करियर में एक्टर आयुष्मान खुराना ने कई इंटरेस्टिंग मूवीज में काम किया है। साल 2012 में विकी डोनर मूवी से डेब्यू करने वाले इस एक्टर के मूवी सेलेक्शन की अक्सर तारीफ होती है। हाल ही में रिलीज हुईं उनकी दो मूवीज अंधाधुन और बधाई हो को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।
कैसे रखे पांव जमीन पर?
अपने मूवी सेलेक्शन पर उनका कहना है, 'मैं अपनी हर मूवी करते वक्त बस यही सोचता हूं कि यह मेरी पहली मूवी है। अगर आप वह इनोसेंस कैरी करते हैं तो यह कैमरे में साफ नजर आती है। मुझे पता है कि मैं एक स्टार बन गया हूं पर मैं इसपर यकीन नहीं करना चाहता।
ये भी पढ़ें: #MeToo का असर, अनु मलिक की इंडियन ऑयडल 10 से हुई छुट्टी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk