मुंबई (मिड-डे)। आयुष्मान खुराना की आवाज में आजकल काफी सैटिस्फैक्शन फील हो रहा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह उन्हें मिले 'नेशनल अवॉर्ड' की वजह से है या उनकी अपकमिंग मूवी ड्रीम गर्ल के चलते, तो वह कहते हैं कि यह 'जॉनर-ब्रेकर' बनने की खुशी के चलते हुआ है। इस एक्टर ने बताया, 'मैं लोगों को पूरी हिम्मत से स्टोरीज सुनाने में कामयाब रहा हूं। आर्टिकल 15 के बाद से मेरे पास अपनी रेंज दिखाने की काफी जगह बन गई है। अभी तक मुझे मॉडरेट मूवीज करने के लिए जाना जाता रहा है पर ड्रीम गर्ल एक फुल मसाला मूवी है। मैंने इसमें फ्रंट फुट पर परफॉर्म किया है।'

90 के दौर की आ जाएगी याद

वह बताते हैं कि इस मूवी में 90 के दौर की कॉमेडी दिखेगी। हालांकि, वह सावधान भी करते हैं कि यह कहीं से भी 'चीप' नहीं होगी। आयुष्मान के मुताबिक, 'इस मूवी में तमाशे और फन के बीच एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी छिपा होगा। 90 के दौर में बड़ा होने के चलते मैंने गोविंदा की मूवीज को बहुत एंज्वॉय किया है। यह मूवी उन जबरदस्त फनी मूवीज को हमारी तरफ से एक ट्रिब्यूट होगा। एक सोसाइटी और इंडस्ट्री के तौर पर हम काफी इवॉल्व हुए हैं। यह जरूरी है कि एक मूवी ऐसी हो जो हमें उन मूवीज की याद दिलाए जिन्होंने हमें बहुत खुशी दी है।'

जब गलती से जेंट्स टॉयलेट में चली गई थीं नुसरत भरूचा, जानें फिर क्या हुआ

लाइफ में बैलेंस होना है जरूरी

अपने सात साल लंबे करियर में कई यूनीक मूवीज चुनकर आयुष्मान ने अपना नाम सबसे बहादुर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है। उनका कहना है कि अंधाधुन के लिए मिला 'नेशनल अवॉर्ड' स्टोरीज को लेकर उनकी च्वॉइस पर उनका यकीन बढ़ाता है। इस एक्टर का कहना था, 'मैं श्योर रहता हूं कि मेरे बेसिक्स सही हैं। पर ऐसी बड़ी जीत के इर्द-गिर्द मौजूद चीजों से एक्टर की क्राफ्ट और स्टोरीज को लेकर जजमेंट पर असर नहीं पडऩा चाहिए। मैंने गुलाबो सिताबो के बाद कोई मूवी साइन नहीं की है क्योंकि मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता। मैं उन चीजों को अपनी नजरों से दूर नहीं जाने देता जो मुझे जमीन पर टिकाए रखती हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाना मेरे लिए सबसे जरूरी है।'

mohar.basu@mid-day.com

'ड्रीम गर्ल' पर चोरी का आरोप

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk