कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates: उत्तर प्रदेश का अयोध्या दुल्हन की तरह से सजा है। यहां पर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है।
पीएम मोदी को शाह समेत इन नेताओं ने दिया धन्यवाद
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज बुधवार को पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया। इस खास दिन पर गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह ने राम मंदिर के लिए शिलान्यास करके भक्तों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में भक्ति गीत गाए।
पीएम माेदी ने भूमि पूजन करने के बाद दिया भाषण
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर की आधारशिला रखी। पीएम माेदी ने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करने के बाद अपने भाषण में कहा कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा। पीएम से पहले सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी खुशी व्यक्त की। यहां पढें भाषण की बातें...
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को भी न्याैता
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 'भूमि पूजन' के दाैरान जिन 175 लोगों को आमंत्रित किया गया उनमें बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का नाम भी शामिल है। इकबाल अंसारी ने कहा कि न्याैता मिलने किे बाद ही इस ऐतिहासिक पल पर उन्होंने पीएम को श्रीरामचरितमानस और रामनामी गमछा भेट करने के लिए खरीद लिया है।
प्रधानमंत्री राम मंदिर के लिए पहली ईंट रखेंगे
उत्तर प्रदेश के अयोध्या कुछ देर में पीएम भूमि पूजन के बाद राम मंदिर प्रधानमंत्री राम मंदिर के लिए पहली ईंट रखेंगे। हलाांकि पीतांबरी धोती और सुनहरा कुर्ता पहने प्रधानमंत्री मोदी का पहला पड़ाव हनुमानगढ़ी मंदिर में है।
मंदिर परिसर में 'पारिजात' का पौधा लगाएंगे पीएम
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी कुछ ही देर में अयाेध्या पहुंचने वाले हैं। अयोध्या में राम मंदिर स्थल पर बुधवार को होने वाली गतिविधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर में 'पारिजात' का पौधा लगाएंगे। इस पौधे को हिंदू पौराणिक कथाओं में काफी दिव्य माना गया है।
'जय श्री राम' के जयकारों से गूंज उठेगा रावण मंदिर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस समय राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रख रखेंगे उस पूरे देश में जय श्री राम के नारे सुनाई देंगे। खास बात तो यह है कि उस समय यूपी के बिसरख में रावण को समर्पित एक मंदिर भी 'जय श्री राम' के जयकारों से गूंज उठेगा।
'पंचपात्र' और 'नाग अचमनी' मुरादाबाद से आया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भूमि पूजन' है। इस भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में खुशी छाई है। इस भव्य आयोजन की वजह से शहर भर के मंदिरों को रोशनी, दीयों और फूलों से सजाया गया है। इस ऐतिहासिक पल पर मुरादाबाद स्थित धातु फर्म ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के दौरान पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले 'पंचपात्र' और 'नाग अचमनी' की आपूर्ति की है।
बहुप्रतीक्षित शिलान्यास समारोह धूमधाम से होगा
अयोध्या में राम मंदिर का बहुप्रतीक्षित शिलान्यास समारोह बुधवार को काफी धूमधाम से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भूमि पूजन' करने से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर और श्री रामलला विराजमान में 'पूजा' करने के लिए तैयार हैं।
राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे
राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा आज देश के बच्चे-बच्चे की जुबान पर रटा है। 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन से यह नारा सफल भी होने जा रहा है। यह नारा उस आंदोलन की पहचान बन गया जिसे अयोध्या में राम मंदिर को दोबारा स्थापित करने के लिए शुरू किया गया था।
भूमि पूजन की लाइव स्ट्रीमिंग यहां की जाएगी
देश भर से बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक पल को सीधे देखना चाहते हैं। इसलिए इस भूमि पूजन की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। दूरदर्शन नेटवर्क इस मेगा इवेंट को विशेष रूप से कवर करेगा। रविवार को प्रसार भारती ने राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी थी।
आडवाणी व जोशी ने तय कराई अतिथियों की लिस्ट
अयोध्या में होने वाले इस भव्य समारोह में 1992 में देशभर में रामलहर पैदा करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के न आने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लोग इन नेताओं के कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से शामिल होने की खबरों पर अपने-अपने कयास लगा रहे हैं। इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने ही मेहमानों की लिस्ट ही तैयार कराई है।
राम जन्मभूमि स्थल पर रामार्चन पूजा का शुभारंभ
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले राम जन्मभूमि स्थल पर रामार्चन पूजा शुरू हो चुकी है। रामार्चन पूजा भगवान राम के आगमन से पहले सभी प्रमुख देवी-देवताओं को आमंत्रित करने के लिए एक प्रार्थना है। यहां राम मंदिर के लिए नींव रखने की रस्म के चलते अयोध्या में यहां पर सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत की गई है।
यहां पढें पूरी खबर : Ram Mandir Bhoomi Pujan से पहले अयोध्या में रामार्चन पूजा का शुभारंभ, चाैथे चरण में होगा भगवान राम का पूजनबड़ी मात्रा में प्रसाद तैयार किया जा रहा
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने में बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। भूमि पूजन के बाद यहां पर भव्य रूप से प्रसाद वितरण होगा। इसके लिए राम की नगरी अयोध्या में बड़ी मात्रा में प्रसाद तैयार किया जा रहा है। पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमि पूजन' के अवसर पर 1.25 लाख 'रघुपति लड्डूओं' का वितरण करेगा।
National News inextlive from India News Desk