मुंबई मास्टर्स के खिलाफ खराब शुरुआत
मुंबई मास्टर्स के खिलाफ अवध वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही. पहले मैच में मुंबई के ली चोंग वेई ने गुरुसाइ दत्त को आसानी से 21-15, 21-7 से पराजित किया. नंबर वन चोंग वेई के खिलाफ गुरुसाइ की एक नहीं चली. हालांकि दूसरे मुकाबले में पीवी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा दिया. भारत की उभरती हुई खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर विराजमान सिंधू ने मुंबई की टिने बाउन को 21-16, 21-13 से पराजित किया.
मार्किस और मथियास की जोड़ी ने दिलाई बढ़त
इसके बाद पुरुष डबल्स में अवध के मार्किस किडो और मथियास बोए की जोड़ी ने मुंबई इंडियंस के सुमित रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा की अनुभवहीन जोड़ी को 21-15, 21-10 से पराजित कर अपनी टीम को 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी. इस तरह मुंबई के लिए अब दूसरा पुरुष सिंगल्स मुकाबला ‘करो या मरो’ का हो गया था जिसमें मुंबई के इवानोव ने अवध के श्रीकांत को 21-20, 21-19 से हरा दिया. इवानोव ने मुंबई मास्टर्स को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया. मुकाबले का अंतिम मिक्स्ड डबल्स मैच मुंबई मास्टर्स के इवानोव और टिनी बाउन तथा वारियर्स के मार्किस किडो और पिया ब्रेनाडेथ के बीच खेला गया, जिसे अवध की जोड़ी ने 21-19, 21-15 से जीतकर अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलवा दिया.