सुरक्षा का रखें ख्याल
ऑन लाइन डेटिंग एप पर अपने बारे में जानकारी देते समय ध्यान रहे कि आपकी सुरक्षा को कोई खतरा ना हो। इसके लिए अपने बारे में केवल जरूरी जानकारी ही साझा करें। ज्यादा स्मार्ट या औरों से अलग दिखने के लिए बिना वजह शो ऑफ करके जरूरत से ज्यादा जानकारी ना डालें। अगर आप फोन पर इन एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बेहतर होगा इसके लिए एक अलग नंबर रखें।
सोच समझ कर चुनें साइट
कुछ साइट्स आपको प्वाइंट गेन करने का लालच देती हैं जिससे आपके पैसे तो कम खर्च होते हैं पर सुरक्षा और प्राइवेसी का सवाल खड़ा हो जाता है। जैसे कुछ साइट्स आपको आपके फेसबुक साइट से लॉग इन करने के प्वाइंट देती हैं और कुछ आपके फोन नंबर देने पर प्वाइंट देती हैं। पर क्या आप अपनी डेटिंग की बातें अपने सारे फेसबुक फ्रेंडस से शेयर करना पसंद करेंगे, या आप अपना फोन नंबर इजीली देना चाहेंगे ये आपको तय करना होगा।
जानकारी देने से पहले सोचें
बेशक कई डेटिंग साइट्स आपको मौका देती हैं कि आप बाद में अपने बारे में दी गयी जानकारी को डिलीट कर सकें, लेकिन अच्छा यही होगा कि आप पहले ही अपने बारे में बताने से पहले सोच लें और उतना ही बतायें जितना जरूरी हो ताकि बाद में डिलीट ना करना पड़े।
अपने मतलब की साइट चुनें
जी हां ऑन लाइन दुनिया में हर तरह की वेब साइट मौजूद हैं। कुछ कम जानकारी मांगती हैं तो कुछ में बहुत ज्यादा एंट्री करनी होती हैं। कई आपकी प्रोफाइल को हर किसी के लिए उपलब्ध कराती है तो कई ऑटोमेटिकली आपकी हॉबीज जानने के बाद उसी तरह के लोगों से आपको कनेक्ट करती हैं। ऐसे में आप कई साइट्स पर अपना प्रोफाइल डालने के बजाय अपने मिजाज और पसंद के हिसाब से कोई एक साइट चुन कर उस पर साइन अप कर सकते हैं।
ऑन लाइन डेट से पहली बार मिलने जाने पर ध्यान रखें
सबसे आखीर में जब आपको इन साइट्स की मदद से अपनी पसंद की डेट मिल जाये और आप पहली बार उससे मिलने जायें तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें। अपने कुछ दोस्तों को ये जरूर बतायें कि आप आज डेट पर जा रहे हैं। किसी रेस्त्रां, पार्क या दूसरे सार्वजनिक स्थान पर ही मुलाकात करें। एक दूसरे को समझने के बाद कहानी को आगे बढ़ायें और शुरूआती मुलाकातों में बड़े बड़े वादे ना करें। मुलाकात के पहले ही शादी के सपने ना संजोयें।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk