ना गलत जानकारी दें ना बिना जांचे करे किसी पर भरोसा करें
अपने बारे में गलत जानकारी ना दें मतलब अपने व्यक्तित्व के बारे में गलत दावे न करें। जैसे कई लोग प्रोफाइल पर लिख देते हैं कि मैं आशावादी हूं या मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है जबकि हकीकत में आप उसके उल्टे हो सकते हैं तो ऐसा ना करें। वहीं दूसरे की लिखी लिखाई बातों पर एकदम से दीवाने ना हों अगर थोड़ी भी शंका हो तो एक बार जानकारियों को क्रॉसचेक कर लें। क्योंकि, इंटरनेट पर बहुत-सी जानकारियां गलत भी होती हैं।

ना अपनी प्रोफाइल खाली रखें ना किसी की तस्वीर देखकर उसके दीवाने हो जाएं
ऑनलाइन डेटिंग के दौरान जो प्रोफाइल पिक्चर नजर आ रही हो वो जरूरी नहीं है कि असली ही हो। कई ऐसे ऐप हैं जिनसे तस्वीरों की क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सकता है। ऐसे में तस्वीर देखकर सामने वाले को जज ना करें। वहीं अपना प्रोफाइल भी ना तो खाली रखें ना उसमें फेक तस्वीर डालें क्योंकी धोखा खाना गलत है तो देना भी उतना ही बुरा है।

बिना सोचे ना करें फैसला
इसका मतलब ये है कि बिना ये सोचे कोई फैसला ना करें कि दरसल आप चाहते क्या हैं। किसी भी अनजान शख्स से बात करना मुश्किल हो सकता है, ऐसे में अगर आपके और सामने वाले शख्स के विचार मेल खाते होंगे तो आप दोनों को ही बात करने में आसानी होगी। यही नजरिया सामने वाले के लिए भी रखें। अभी आप दोनों को बातचीत शुरू किए कुछ दिन ही हुए हैं और आपके मन में उसे लेकर तरह-तरह के ख्याल उमड़ने लगें तो संभल जायें। कोई भी रिश्ता इतनी जल्दी नहीं बन जाता। हो सकता है कि भविष्य में आपका रिश्ता बेहतर साबित हो लेकिन उसके लिए पूरा वक्त लेने और देने की जरूरत है।

online dating mistakes

प्रोफाइल का मूल्यांकन करें
आपको प्रोफाइल बनाते समय इस बात पर ध्यान देना होगा कि लोग क्या पसंद करते हैं। पर साथ ही ये भी ध्यान रखें कि आप को क्या पसंद है। ऑनलाइन डेटिंग के लिए जरूरी है कि आप पूरी जांच-परख के साथ डेटिंग साइट का चुनाव करें। डेटिंग साइट का सही चुनाव किया जाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको अपनी पसंद का सही अनुमान भी होना चाहिए। इंटरनेट पर डेटिंग साइट्स की कमी नहीं है लेकिन इन सारी साइट्स को देखकर कंफ्यूज होने से बेहतर है कि आप किसी ऐसी साइट का चुनाव करें जहां आपकी पसंद से मेल खाते विकल्प हों।

परफेक्ट कोई नहीं होता तो दावा ना करें ना ही तलाशें
ऑनलाइन डेटिंग के दौरान बहुत अधिक उम्मीद करना आपके लिए सही नहीं है। जरूरी नहीं है कि आपको कोई ऐसा शख्स मिल ही जाए जैसा आप चाहते हैं। ऐसे में यह मानकर चलना चाहिए कि सबकुछ आपकी मर्जी के मुताबिक नहीं मिल सकता। परफेक्ट की तलाश में हो सकता है आपको कोई मिले ही नहीं। वहीं अपने को भी बेस्ट  मानना गलत है तो ऐसे दावे से बचें वरना या तो लोग आपसे कतरायेंगे या सीरियसली नहीं लेगे।

Relationship News inextlive from relationship News Desk