नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। पार्टी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव अविनाश पांडे इस समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि देवेंद्र यादव और काजी निजामुद्दीन सदस्य हैं। एआईसीसी प्रभारी बिहार शक्तिसिंह गोहिल, पार्टी बिहार इकाई के प्रमुख मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता सदानंद सिंह समिति के पदेन सदस्य हैं। वहीं इस नई जिम्मेदारी के बाद अविनाश पांडे ने टि्वटर उन पर भरोसा रखने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
टीम भावना और समन्वय के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद
अविनाश पांडे ने कहा कि मैं कांग्रेस नेतृत्वकर्ता श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के लिए मेरी क्षमताओं में विश्वास और विश्वास रखने के लिए कहा है। एक अन्य ट्वीट में कहा, मैं बिहार चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त होने पर देवेंद्र यादव और काजी निजामुद्दीन को भी बधाई देता हूं। पिछले 3 वर्षों में बिहार के लिए एक ही टीम भावना और समन्वय के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है।
वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने वाला
बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने हैं और वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने वाला है। चुनाव आयोग ने अभी तक बिहार में कोरोना वायरस महामारी के कारण चुनाव की तारीखों पर अंतिम फैसला नहीं लिया है और इसके लिए राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे हैं। चुनाव आयोग ने कोविड-19 अवधि के दौरान आम चुनावों और उपचुनावों के संचालन के लिए व्यापक दिशानिर्देशों को मंजूरी दी है, जिसके तहत उम्मीदवारों के पास नामांकन फॉर्म और शपथ पत्र भरने और सुरक्षा राशि ऑनलाइन जमा करने का विकल्प होगा।
National News inextlive from India News Desk