ग्रेटर नोएडा (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2020 7 फरवरी से शुरू हो गया है। इस दाैरान यहां पर आज मारुति सुजुकी इंडिया ने नए स्टाइल और अपडेट फीचर के साथ नई एसयूवी इग्निस कार को रिवील किया। यह कार देखने में बेहद ही खूबसूरत है। नई इग्निस में बीएस6 मानकों के आधार पर 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपने नेक्सा शोरूम में एसयूवी इग्निस की प्री-लॉन्च बुकिंग भी खोली। इग्निस ने मारुति सुजुकी नेक्सा पोर्टफोलियो में एक स्पेशल प्लेस अचीव किया है। इसकी राइड स्मूदनेस और इनसाइड स्पेश स्पेसियस इंटीरियर्स की काफी तारीफ हो रही है।
स्पेसियस इंटीरियर्स के साथ कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होगी
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा हमने हमने एसयूवी जैसी सुविधा वाली कारों के लिए बढ़ती प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया है। इसमें भी हाई सिटिंग पोजीशन और हर तरह के रोड पर शानदार तरीके से राइड करने की बेहतरीन क्वालिटी है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि नई इग्निस अपने एसयूवी डिजाइन और स्पेसियस इंटीरियर्स के साथ कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होगी।
नए इंफोटेनमेंट सिस्टम को क्लाउड के साथ भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा
नई इग्निस 17.78सेमी स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ आएगी। इस नए इंफोटेनमेंट सिस्टम को क्लाउड के साथ भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा। इसमें यू-आकार के मोटिफ और बोल्ड स्किड प्लेट नया फ्रंट ग्रिल, हाई सिटिंग पोजीशन, रियर प्रोफाइल, एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैम्प, रिडिजाइन डीआरएल, और रियर स्पोइलर्स और रूफ रेल्स आदि फीचर्स कस्टमर्स को अट्रैक्ट करेंगे। इसके अलवा इसमें लाइव ट्रैफिक, वॉयस रिकॉग्निशन, ड्राइवर सेफ्टी अलर्ट और व्हीकल इंफोर्मेशन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
National News inextlive from India News Desk