कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एशिया कप में भारत के निराश प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया से खेलना होगा। एशिया कप में भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वाॅलीफाई नहीं कर पाई थी। यह भारत के लिए बड़ा झटका था। आने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत को दो बाईलिटरल सीरीज खेलनी होगी। जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।
20 सितंबर से शुरु होंगे मैच
एशिया कप के समापन के बाद टीम इंडिया का अगला सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया 20 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टी20ई टीम की मेजबानी करेगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 सीरीज 20 सितंबर से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में शुरू होगी। बाकी दो टी20 मैच क्रमश: 23 और 25 सितंबर को नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2022 वेन्यू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों की मेजबानी के लिए तीन अलग-अलग जगहों का इस्तेमाल किया जाएगा। दौरे की शुरुआत मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में एक खेल से होगी जिसके बाद दोनों टीमें नागपुर जाएंगी और अंतिम टी20 मैच हैदराबाद में होगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk