उत्तरी क्षेत्र आये पूरी तरह से चपेट में
चक्रवात के कहर की बात करें तो लाम से उत्तरी क्षेत्र पूरी तरह से इसकी चपेट में आ गये हैं. वहीं दूसरा और ज्यादा शक्तिशाली व खतरनाक माना जाने वाला चक्रवात मार्सिया ने क्वींसलैंड राज्य के पूर्वी तट की ओर बसे छोटे शहरों को अपने कहर की चपेट में ले रहा है. आपको बताते चलें कि चक्रवात के साथ हवा की रफ्तार 285 किलोमीटर प्रति घंटे की रही.
मार्सिया काफी भीषण चक्रवात रहा
इस दौरान तूफानी हवाओं और जबरदस्त बारिश के बावजूद दोपहर तक किसी भी बाशिंदे के घायल होने की कोई खबर अभी तक नहीं मिली है. वहीं धीरे-धीरे चक्रवातों के कमजोर पड़ने की भी खबर अब मिलने लगी है. क्वींसलैंड की प्रीमियर अन्नास्टासिया पलासजुक ने कहा कि वे बहुत-बहुत शुक्रगुजार हैं कि वह लोग भीषण आपदा से बच गये. वहीं दूसरी ओर मार्सिया के बारे में अपेक्षाकृत कमजोर चक्रवात होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन यह चक्रवात काफी भीषण था. इसके बाद इसे श्रेणी पांच में रखा गया.
क्या है मौसम वैज्ञानिकों का कहना
चक्रवात को लेकर मौसम विज्ञानिकों ने बताया कि प्रचंड हवायें शांत हो सकती हैं, लेकिन यह भी बताया गया कि आगे भी कई दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. ‘मार्सिया तूफान' के कारण बायने द्वीप से 125 किमी उत्तर में भारी भूस्खलन हुआ है. आपको बताते चलें कि तूफान के कारण ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे क्रिकेट वर्ल्डकप के मैचों पर भी अब खतरा मंडराने लगा है. इतना ही नहीं क्वींसलैंड में ही संयुक्त मेजबान ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्डकप में दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होना है. ऐसे में स्थिति और भी खतरनाक नजर आती है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk