मेलबोर्न में पिछले तीन दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है. गुरुवार को दोपहर बाद क़रीब दो बजे तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया.

इसके बाद बिना छत वाले कोर्ट पर खेल रोक दिया गया और रॉड लेवर एरेना तथा हाईसेंस एरेना की छत खोल दी गई.

अधिकारियों का कहना है कि मैच शाम चार बजे से पहले शुरू नहीं होंगे.

आयोजकों ने एक बयान में कहा, "तापमान कम होने तक बिना छत वाले कोर्ट में नए मैच नहीं होंगे."

तापमान

ऑस्ट्रेलियन ओपनः गर्मी ने रोका खेल

इससे पहले मंगलवार को तापमान 42.2 डिग्री और बुधवार को 41.5 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया था.

गुरुवार को इसके 44 डिग्री तक पहुँचने की भविष्यवाणी की गई थी और सुबह 11 बजे जब खेल शुरू हुआ तो तापमान 38 डिग्री तक पहुँच चुका था.

भीषण गर्मी के कारण खेल को बंद करने का फ़ैसला टूर्नामेंट डायरेक्टर वायने मैककीवन ने किया.

इसके लिए उन्होंने वैट बल्ब ग्लोब टेंपरेचर का इस्तेमाल किया जिसमें उमस, हवा के रुख़ और गर्मी को आधार बनाया जाता है.

मैककीवन की इस बात के लिए आचोलना की जा रही थी कि उन्होंने पिछले दो दिन भीषण गर्मी के कारण खेल क्यों नहीं रोका.

अमानवीय

ऑस्ट्रेलियन ओपनः गर्मी ने रोका खेल

क्रोएशिया के इवान डोडिग ने बुधवार को कहा था कि यह गर्मी उनकी जान ही ले लेगी. मंगलवार को  कनाडा के फ्रेंक डानसेविच पहले दौर के मैच के बाद बेहोश हो गए थे और डॉक्टरों की मदद लेनी पड़ी थी.

डानसेविच ने कहा था कि इस गर्मी में खेल की अनुमति देना अमानवीय है.

गुरुवार को दोपहर ढाई बजे तापमान 43 डिग्री पहुँच चुका था. इस दौरान कई मैच चल रहे थे जिनमें मारिया शारापोवा और कैरिन नैप का मुक़ाबला भी शामिल था.

शारापोवा ने रॉड लेवर एरेना में तीन घंटे 28 मिनट में मैच जीता. इस दौरान उन्हें सिर पर बर्फ़ का तौलिया लपेटे देखा जा सकता था.

मार्गरेट कोर्ट एरेना पर 25वीं सीड फ्रांस की एलिज कॉर्नेट गर्मी से बेहाल दिखीं.

International News inextlive from World News Desk