शहरों के लिए बढि़या गाड़ी
ऑडी ए-3 इंडिया के शहरों के लिए एक अच्छी लग्जरी कार साबित हो सकती है. ऑडी इंडिया के हेड जोए किंग ने कहा, 'हमें ऐसे ग्राहकों से उम्मीद है जो ऑडी की दूसरी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. इसके साथ ही हम यह भी मानते हैं कि ए-3 की लांच के बाद ऑडी के 15 परसेंट लोग इस कार को पसंद करेंगे.'
ए-3 बढ़ाएगी ऑडी की सेल
ऑडी इंडिया चीफ ने ऑडी ए-3 की लांच से कंपनी की सेल में इजाफा होने के बारे में बताया. ऑडी इंडिया हेड जोए किंग ने बताया कि इंडिया में ए-3 मॉडल एसयूवी क्यू 3, सिडान ए-4 और सिडान ए-6 के साथ कंपनी की सेल बढ़ाएगी. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स में अवेलेबल होगी. इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1800 सीसी का इंजन लगा है जो 28.95 लाख रुपये में अवेलेबल है. कार के डीजल वेरिएंट में 2000 सीसी का इंजन है जो 22.95 लाख, 25.95 लाख और 32.66 लाख में अवेलेबल होगी.
साल के सेकेंड हाफ में बढ़ेगी सेल
Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk