मुंबई। जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने बुधवार को क्राॅसओवर एसयूवी क्यू-8 लांच किया। इस मौके पर इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे। इस लांचिंग के साथ ही ऑडी ने भारत के बिग स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल कूप सेग्मेंट में पहली बार कदम रखा है। कार की कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। यह कार बीएस-VI मानकों के अनुरूप है।

तस्वीरें : ऑडी की crossover suv q8 भारत में लाॅन्च,विराट कोहली भी मौजूद

इवेंट में विराट कोहली आए नजर

वहीं इस कार इवेंट लाॅन्च पर भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली भी दिखाई पड़े। विराट ने क्यू 8 के साथ तरह- तरह के पोज भी दिए व इस कार को खरीदने वाले पहले भारतीय बने। वहीं ये कार कंपनी की जर्मनी में स्थित मेनुफेक्चरिंग टीम ने बनाई और इम्पोर्ट की थी।

तस्वीरें : ऑडी की crossover suv q8 भारत में लाॅन्च,विराट कोहली भी मौजूद

भारत में लाॅन्च हुई क्यू 8

इसे कंपनी ने जर्मन मेन्यूफेक्चरिंग फैसिलिटी से कंपलीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर इंपोर्ट किया है। ऑडी इंडिया हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने लांच के मौके पर कहा कि ऑडी क्यू-8 के साथ हम एक नये सेगमेंट में कदम रख रहे हैं। हमारे पोर्टफोलियो में बीएस-VI प्रोडक्ट के साथ वर्ष 2020 ऑडी इंडिया के लिए इंपोर्ट ईयर है।

तस्वीरें : ऑडी की crossover suv q8 भारत में लाॅन्च,विराट कोहली भी मौजूद

इस वजह से भारत में लाॅन्च की गई क्यू 8

ऑडी क्यू-8 की लांचिंग देश में ऑडी की मजबूत उपस्थिति की रणनीति है। यह कदम हमारे लक्ष्य स्ट्रेटजी 2025 को पूरा करने में मददगार साबित होगा। ऑडी घरेलू लग्जरी कार सेग्मेंट में सबसे आगे थी लेकिन 2016 में उसे मर्सिडीज बेंज ने पीछे कर दिया। कारों की घटती बिक्री से खुद को उबारने के लिए कंपनी ने 'स्ट्रेटजी 2025' रणनीति पर काम करने की रणनीति तैयार की है।

तस्वीरें : ऑडी की crossover suv q8 भारत में लाॅन्च,विराट कोहली भी मौजूद

क्यू 8 से बढ़ेगा कंपनी की ग्रोथ का दायरा

इस रणनीति के तहत कंपनी कस्टमर, प्रोडक्ट, नेटवर्क और डिजिटलाईजेशन पर फोकस करके भारतीय कार बाजार के लग्जरी सेग्मेंट में अपना खोया रुतबा फिर से पाना चाहती है। प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने 2019 के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं जबकि ऑडी ने अभी तक इस प्रकार की संख्या का खुलसा नहीं किया है। उसकी राइवल कंपनियों में मार्केट लीडर मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं।

तस्वीरें : ऑडी की crossover suv q8 भारत में लाॅन्च,विराट कोहली भी मौजूद

मरसरीज व बीएमडब्लू की बीते साल की सेल

मर्सिडीज बेंज ने पिछले वर्ष भारत में 13,786 वाहनों की बिक्री की जो 2018 के मुकाबले 11 फीसदी कम है। 2018 में इस कंपनी ने भारत में 15,538 कारों की बिक्री की थी। जबकि बीएमडब्ल्यू ग्रुप (बीएमडब्ल्यू और मिनी) की बिक्री में भी 13.8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। 2018 के 11,105 कारों के मुकाबले कंपनी 2019 में 9,641 कारों की बिक्री कर पाई।

तस्वीरें : ऑडी की crossover suv q8 भारत में लाॅन्च,विराट कोहली भी मौजूद

अगले महीने लाॅन्च होगी A8

'स्ट्रेटजी 2025' के बारे में बात करते हुए ढिल्लों का कहना था कि हमारा फोकस एरिया सी और डी सेग्मेंट रहेगा। ऑडी क्यू-8 की लांचिंग से हमें डी सेग्मेंट मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि क्यू-8 के बाद कंपनी अगले महीने ए-8 लांच करेगी।

इस साल भारत में लाॅन्च होंगीं ऑडी की नई व नेक्स्ट वर्जन गाड़ियां

ढिल्लों ने कहा कि इस साल देश में ऑडी की जो भी गाड़ियां लांच होंगी वे या तो पहली बार भारत में आएंगीं जो पूरी तरह नईं होंगी या नेक्स्ट जनरेश अथवा कम से कम पहले से बेहतर उत्पाद होंगीं। ऑडी इंडिया शत प्रतिशत नये प्रोडक्ट का पोर्टफोलियो होगा और उन कारों को घरेलू बाजार में लाएगा जो ग्लोबली अवेलेबल होंगी। ढिल्लों का कहना था कि इस साल देश में प्री ओन्ड आउटलेंट्स की संख्या 7 से बढ़कर 14 करने का लक्ष्य है।

एजेंसी इनपुट सहित

Amazon Great Indian Sale: 19 जनवरी से शुरू हो रही सेल, स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप पर भारी छूट

Business News inextlive from Business News Desk